जन्मदिन पर विधायक ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर लिया आशिर्वाद बसना- विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए शुक्रवार को बसना नगर स्थित मां सम्लेश्वरी मंदिर, शनि देव मंदिर,श्रीराम जानकी मंदिर,शिव मंदिर,गायत्री मंदिर, श्री हनुमान मंदिर,आदि योगी शिव मंदिर एवं गढफुलझर स्थित श्री श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी मंदिर में दर्शन पूजन कर सर्वमंगल की कामना करते माथा टेक कर शुभाशिष लिये साथ ही बसना,गढफुलझर, पिरदा, सांकरा व पिथौरा के विधायक जनसंपर्क कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय बसना,गजानंद सत्यनारायण ज्वेलर्स पिथौरा,हीरो शोरूम पिथौरा पर केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस दौरान बड़ी संख्या में नगरवासी व क्षेत्रवासियों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। *अमृतधारा प्याऊ घर का किया उद्घाटन पुरे बसना विधानसभा क्षेत्र को अपना परिवार मानने वाले एकलौते जनसेवक एवं लोकप्रिय विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने भीषण गर्मी को देखते हुए क्षेत्र के राहगीरों को पीने के लिए स्वच्छ एवं ठण्डा उपलब्ध कराने हेतु बसना हनुमान मंदिर के समीप एवं गढफुलझर, सांकरा, पिरदा विधायक जनसंपर्क कार्यालय के समीप तथा पिथौरा के बार चौक में अमृतधारा प्याऊ घर का उद्घाटन किया। * मरीजों को किया फल वितरित जन जन के हितैषी जनसेवक विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने जन्मदिन के अवसर पर बसना नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अवर लेडी हास्पिटल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में मरीजों को फल वितरित किया तथा उनका कुशलक्षेम जाना और स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया।इस दौरान उक्त स्थानों में केक काटकर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल का जन्मदिन मनाया गया तथा जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान विधायक ने पिथौरा स्थित गौशाला पहुंच कर गौमाता की पूजा अर्चना कर फल खिलाया। इस अवसर पर शंकर अग्रवाल, संयोजक डॉ.एनके अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा,प्रेम शंकर पटेल,कैलाश अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्षगण रमेश अग्रवाल, जितेन्द्र त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू,उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, स्वप्निल तिवारी, मण्डल अध्यक्षगण अनिल अग्रवाल, माधव साव,हरप्रसाद पटेल, कृष्ण कुमार साहू, नरेश सिंघल, त्रिलोचन नायक, रामचंद्र अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधिगण अभिमन्यु जायसवाल, विक्की सलूजा, छबिलाल रात्रे, अमित अग्रवाल, आशीष शर्मा, जन्मजय साव,पार्षदगण किशन अग्रवाल, शीत गुप्ता, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, महेंद्र सिंह अरोरा,डेनियल पीटर सोनू सोनवानी, रमेश सूर्या, सुवर्धन प्रधान,जनपद पंचायत पिथौरा सभापति सोहन पटेल,गुलाब अग्रवाल, मन्नु लाल ठाकुर, प्रदीप दास राजन, विकास वाधवा, निर्मलदास, कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा, जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरे,अश्वनी प्रधान, हरजिंदर सिंह,महेन्द्र प्रधान, शिवकिशोर साहू,गायत्री डड़सेना, भानुमती पटेल,बसंती प्रधान, विमला बेहरा आदि उपस्थित रहे। - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 10, 2024

जन्मदिन पर विधायक ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर लिया आशिर्वाद बसना- विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए शुक्रवार को बसना नगर स्थित मां सम्लेश्वरी मंदिर, शनि देव मंदिर,श्रीराम जानकी मंदिर,शिव मंदिर,गायत्री मंदिर, श्री हनुमान मंदिर,आदि योगी शिव मंदिर एवं गढफुलझर स्थित श्री श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी मंदिर में दर्शन पूजन कर सर्वमंगल की कामना करते माथा टेक कर शुभाशिष लिये साथ ही बसना,गढफुलझर, पिरदा, सांकरा व पिथौरा के विधायक जनसंपर्क कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय बसना,गजानंद सत्यनारायण ज्वेलर्स पिथौरा,हीरो शोरूम पिथौरा पर केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस दौरान बड़ी संख्या में नगरवासी व क्षेत्रवासियों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। *अमृतधारा प्याऊ घर का किया उद्घाटन पुरे बसना विधानसभा क्षेत्र को अपना परिवार मानने वाले एकलौते जनसेवक एवं लोकप्रिय विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने भीषण गर्मी को देखते हुए क्षेत्र के राहगीरों को पीने के लिए स्वच्छ एवं ठण्डा उपलब्ध कराने हेतु बसना हनुमान मंदिर के समीप एवं गढफुलझर, सांकरा, पिरदा विधायक जनसंपर्क कार्यालय के समीप तथा पिथौरा के बार चौक में अमृतधारा प्याऊ घर का उद्घाटन किया। * मरीजों को किया फल वितरित जन जन के हितैषी जनसेवक विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने जन्मदिन के अवसर पर बसना नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अवर लेडी हास्पिटल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में मरीजों को फल वितरित किया तथा उनका कुशलक्षेम जाना और स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया।इस दौरान उक्त स्थानों में केक काटकर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल का जन्मदिन मनाया गया तथा जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान विधायक ने पिथौरा स्थित गौशाला पहुंच कर गौमाता की पूजा अर्चना कर फल खिलाया। इस अवसर पर शंकर अग्रवाल, संयोजक डॉ.एनके अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा,प्रेम शंकर पटेल,कैलाश अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्षगण रमेश अग्रवाल, जितेन्द्र त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू,उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, स्वप्निल तिवारी, मण्डल अध्यक्षगण अनिल अग्रवाल, माधव साव,हरप्रसाद पटेल, कृष्ण कुमार साहू, नरेश सिंघल, त्रिलोचन नायक, रामचंद्र अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधिगण अभिमन्यु जायसवाल, विक्की सलूजा, छबिलाल रात्रे, अमित अग्रवाल, आशीष शर्मा, जन्मजय साव,पार्षदगण किशन अग्रवाल, शीत गुप्ता, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, महेंद्र सिंह अरोरा,डेनियल पीटर सोनू सोनवानी, रमेश सूर्या, सुवर्धन प्रधान,जनपद पंचायत पिथौरा सभापति सोहन पटेल,गुलाब अग्रवाल, मन्नु लाल ठाकुर, प्रदीप दास राजन, विकास वाधवा, निर्मलदास, कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा, जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरे,अश्वनी प्रधान, हरजिंदर सिंह,महेन्द्र प्रधान, शिवकिशोर साहू,गायत्री डड़सेना, भानुमती पटेल,बसंती प्रधान, विमला बेहरा आदि उपस्थित रहे।

 




बसना- विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए शुक्रवार को बसना नगर स्थित मां सम्लेश्वरी मंदिर, शनि देव मंदिर,श्रीराम जानकी मंदिर,शिव मंदिर,गायत्री मंदिर, श्री हनुमान मंदिर,आदि योगी शिव मंदिर एवं गढफुलझर स्थित श्री श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी मंदिर में दर्शन पूजन कर सर्वमंगल की कामना करते माथा टेक कर शुभाशिष लिये साथ ही बसना,गढफुलझर, पिरदा, सांकरा व पिथौरा के विधायक जनसंपर्क कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय बसना,गजानंद  सत्यनारायण ज्वेलर्स पिथौरा,हीरो शोरूम पिथौरा पर केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस दौरान बड़ी संख्या में नगरवासी व क्षेत्रवासियों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।


*अमृतधारा प्याऊ घर का किया उद्घाटन


पुरे बसना विधानसभा क्षेत्र को अपना परिवार मानने वाले एकलौते जनसेवक एवं लोकप्रिय विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने भीषण गर्मी को देखते हुए क्षेत्र के राहगीरों को पीने के लिए स्वच्छ एवं ठण्डा उपलब्ध कराने हेतु बसना हनुमान मंदिर के समीप एवं गढफुलझर, सांकरा, पिरदा विधायक जनसंपर्क कार्यालय के समीप तथा पिथौरा के बार चौक में अमृतधारा प्याऊ घर का उद्घाटन किया।


* मरीजों को किया फल वितरित



जन जन के हितैषी जनसेवक विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने जन्मदिन के अवसर पर बसना नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अवर लेडी हास्पिटल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में मरीजों को फल वितरित किया तथा उनका कुशलक्षेम जाना और स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया।इस दौरान उक्त स्थानों में केक काटकर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल का जन्मदिन मनाया गया तथा जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान विधायक ने पिथौरा स्थित गौशाला पहुंच कर गौमाता की पूजा अर्चना कर फल खिलाया।

        इस अवसर पर शंकर अग्रवाल, संयोजक डॉ.एनके अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा,प्रेम शंकर पटेल,कैलाश अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्षगण रमेश अग्रवाल, जितेन्द्र त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू,उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, स्वप्निल तिवारी, मण्डल अध्यक्षगण अनिल अग्रवाल, माधव साव,हरप्रसाद पटेल, कृष्ण कुमार साहू, नरेश सिंघल, त्रिलोचन नायक, रामचंद्र अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधिगण अभिमन्यु जायसवाल, विक्की सलूजा, छबिलाल रात्रे, अमित अग्रवाल, आशीष शर्मा, जन्मजय साव,पार्षदगण किशन अग्रवाल, शीत गुप्ता, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, महेंद्र सिंह अरोरा,डेनियल पीटर सोनू सोनवानी, रमेश सूर्या, सुवर्धन प्रधान,जनपद पंचायत पिथौरा सभापति सोहन पटेल,गुलाब अग्रवाल, मन्नु लाल ठाकुर, प्रदीप दास राजन, विकास वाधवा, निर्मलदास, कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा, जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरे,अश्वनी प्रधान, हरजिंदर सिंह,महेन्द्र प्रधान, शिवकिशोर साहू,गायत्री डड़सेना, भानुमती पटेल,बसंती प्रधान, विमला बेहरा आदि उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer