अंगद के माफिक जमे, थोपे गए कर्मियों पर जरुरी है सर्जरी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 19, 2024

अंगद के माफिक जमे, थोपे गए कर्मियों पर जरुरी है सर्जरी


 



दंतेवाड़ा-यद्यपि दंतेवाड़ा जिले में सरकार बदलने पर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ लेकिन कहीं न कहीं कुछ कसर बाकी रह गया. लोक निर्माण और शिक्षा विभाग में या तो लोग जमे हुए है या तो थोपे गए हैं. उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता पिछले सरकार के समय से जमे हैं तो दूसरी ओर बीआरसी को फिर से थोप दिया गया है. पखवाड़े पूर्व इस विषय में समाचार भी प्रकाशित हुए थे जिसमें शिक्षकों के एक बड़े वर्ग की नाराजगी का जिक्र था.सनद रहे कि भाजपा के पिछले 15 साल में बीआरसी रहे जुर्री साहब को फिर से रिपीट कर दिया है.इस निर्णय से विभाग के ही कर्मियों ने आशा की थी कोई नया चेहरा इस पद में हो लेकिन भाजपा से उक्त अधिकारी की निकटता ऐसी रही कि उन्हें ही फिर से बिठा दिया गया. बीईओ और बीआरसी को बदले जाने से नयापन होता लेकिन ऐसा नहीं हो सका.ठीक इसी तरह से कुछ अन्य विभाग भी हैं जहां बदलाव की गुंजाइश है. इन पदों के पुराने तिकडमबाजों को बाहर का रास्ता दिखाने के बजाय उन्हें मलाइदार पदों पर बिठाकर भाजपा सरकार भी कांग्रेस सरकार के नक्शेकदम पर चल पड़ी है. आने वाले कुछ ही महीनों में ही इन अधिकारियो के कई मामले सामने होंगे और सरकार-प्रशासन की किरकिरी होगी. बेहतर होता सरकार गलतियों से सीख लेते नए ऊर्जावान योग्य प्रतीक्षारत कर्मियों-अधिकारियो को अवसर देकर आमुलचूल बदलाव का फार्मूला अपनाती. जिससे जिले में नई सरकार, नया प्रशासन, नई योजना और नया वातावरण बनता.

Post Bottom Ad

ad inner footer