विश्व सिकलसेल दिवस पर जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर विधायक ने किया रवाना - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 19, 2024

विश्व सिकलसेल दिवस पर जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर विधायक ने किया रवाना

 



*बीमारियों के प्रति हमें जागरूक होना बहुत ही जरूरी- श्री अटामी*

 

दंतेवाड़ा, 19 जून 2024। विश्व सिकलसेल दिवस के अवसर पर दंतेवाड़ा में सिकलसेल जागरूकता रथ को जिला चिकित्सालय से हरी झंडी दिखाकर विधायक श्री चैतराम अटामी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने रवाना किया। उल्लेखनीय कि 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस आयोजन को आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विभाग एवं लोक स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग के द्वारा जिला चिकित्सालय में जिला स्तरीय विश्व सिकलसेल दिवस कार्यक्रम आयोजित की गई। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक श्री चैतराम अटामी कहा कि सभी बीमारियों के प्रति हमें जागरूक होना जरूरी है। मौसम के बदलने के साथ-साथ कई प्रकार की बीमारियों होती है। इस समय आम जनों को बहुत सजग होना चाहिए। कोई भी बीमारी ऐसा नहीं है जिससे हम लड़ कर के जीत नहीं सकते हैं बस समय-समय पर चिकित्सक की सलाह लेकर जांच करवाने सहित उपचार करवाते रहना चाहिए। आज देश के प्रधानमंत्री के द्वारा पूरे राष्ट्र में सिकलसेल जागरूकता  अभियान चलाई जा रही है, जिससे इस बारे में समाज में चेतना विकसित हो सके। इसके साथ उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में चिकित्सकों के सहयोग से सारे लोग हम एकजुट होकर इस महामारी का सामना  किये। इसी तरह सिकलसेल जैसे बीमारी का जांच एवं उपचार करवाएं और निरंतर सजगता बरतें। श्री अटामी ने कहा कि चिकित्सक का प्रथम कार्य आमजनों का सेवा करना और इस सेवा कार्य को पूरे प्राथमिकता के साथ करने को भी कहा। इसके अलावा उन्होंने जिला चिकित्सालय में आमजनों एवं ग्रामीणों को गोंडी भाषा में भी संबोधित किया।

Post Bottom Ad

ad inner footer