सी-मार्ट की राशन सामग्रियों को गाँव-गाँव उपलब्ध करा कर दीदियां कर रही हैं प्रशासन का सहयोग - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 15, 2024

सी-मार्ट की राशन सामग्रियों को गाँव-गाँव उपलब्ध करा कर दीदियां कर रही हैं प्रशासन का सहयोग

 




*समूह की महिलाओँ के सशक्तिकरण हेतु शासन-प्रशासन तत्पर*


*जंघमपाल, चिकपाल, मार्जुम, तेलम, टेटम, नहाडी, ककाडी, बुरगुम तथा प्रतापगिरी जैसे संवेदनशील क्षेत्र में राशन मिलने पर ग्रामीणों के चेहरे पर आई खुशी*



दंतेवाड़ा, 15 जून 2024। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप समूहों की महिलाओं को समुदायमुलक गति विधियों से अधिक से अधिक जोड़ा जाना चाहिए  ताकि स्व रोजगार का हर छोटा बड़ा अवसर उनके लिए उपलब्ध हो सके, वैसे भी समूहों ने रोजगार के कई कार्य क्षेत्रों पर अपनी उपयोगिता सिद्ध कर दी है और पूरी जवाब  देह से कार्यों  का संचालन कर  अपनी पूरे परिवार की जिम्मेदारी  भी उठाया है । प्रशासन द्वारा  भी महिलाओँ को  आर्थिक  रूप से सशक्त बनाने के लिए सदैव प्रयास किए जाते रहें है   इस कड़ी में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन पर सी-मार्ट के द्वारा जिले के हर एक गांव एवं पंचायत में  स्व सहायता समूहों की दीदियों के द्वारा राशन सामग्री उपलब्ध कराने का जिम्मा दिया गया है और ये समूह सभी स्कूल शाला,आश्रम शाला पोटाकेबिन इत्यादि जगह पर राशन पहुंचा  कर बखूबी इन कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। उल्लेखनीय कि दंतेवाड़ा जिला एक बहुल आदिवासी जिला है और इस जिले में बिहान योजना के महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित सी मार्ट दंतेवाड़ा के  दीदियो के द्वारा प्रशासन के महत्वाकांक्षी योजना नियाद नेल्लानार अन्तर्गत किरंदुल परियोजना, विकासखंड कुआकोंडा अंतर्गत दंतेवाड़ा ज़िले से लगभग 120 किलोमीटर दूरी पर मूलेर गाँव के आँगनबाडी और सुपोषण केंद्र के हितग्राहियों के लिए राशन सामग्री प्रदाय किया गया। 

इसके साथ ही जंघमपाल, चिकपाल, मा�

Post Bottom Ad

ad inner footer