सीईओ ने ली आश्रम छात्रावास, पोटा केबिन तथा आवासीय विद्यालय की अधीक्षकों एवं अधीक्षिकाओं की बैठक - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 15, 2024

सीईओ ने ली आश्रम छात्रावास, पोटा केबिन तथा आवासीय विद्यालय की अधीक्षकों एवं अधीक्षिकाओं की बैठक

 




*आश्रम-छात्रावासों में किचन गार्डन सहित अन्य व्यवस्थाओं को विकसित करने के दिए निर्देश*


*माता-पिता बनकर बच्चों की देखभाल करें-सीईओ श्री बिश्वरंजन*


*आश्रम, छात्रावास खुलने के पहले शासन से प्राप्त निर्देशों का भी अवश्य पालन करने के दिए निर्देश*


 


दंतेवाड़ा, 15 जून 2024। दूरस्थ ईलाके के ग्रामीण अपने बच्चों की शिक्षा के लिए उन्हें पूरा भरोसा के साथ आश्रम-छात्रावास में दाखिला करवाते हैं। उनके इस विश्वास के प्रति खरा उतरने के लिए आश्रम-छात्रावासों के अधीक्षक-अधीक्षिकाएं बच्चों की देखभाल माता-पिता की तरह करें। आश्रम-छात्रावास का बेहतर परिवेश बनाये रखें, जिससे बच्चे पूरे मन लगाकर मेहनत के साथ पढ़ाई कर सकें। यह बात जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित आश्रम-छात्रावास के अधीक्षक एवं अधीक्षिकाओं की बैठक में कही। इसके साथ ही आश्रम, छात्रावास खुलने के पहले शासन से प्राप्त निर्देशों का पालन करने का निर्देश भी दिए ग।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री हिमाचल साहू, उपायुक्त आदिवासी विकास श्री के.एस मसराम , प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अहिल्या ठाकुर, डीएमसी श्री श्याम लाल सोरी,इसके अलावा जिले में पदस्थ मंडल संयोजक और आश्रम-छात्रावासों के अधीक्षक एवं अधीक्षिकाएं मौजूद थे।

      सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन ने बैठक के दौरान सभी आश्रम-छात्रावासों में पेयजल-बिजली और शौचालय की सुविधा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि आश्रम-छात्रावासों में बेहतर वातावरण निर्मित किया जाये। स्वच्छता एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। बच्चों को स्वच्छता के लिए प्

Post Bottom Ad

ad inner footer