गाटम-मथाड़ी पुल निर्माण में मापदंड का पालन नहीं -संतोष साहू - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 15, 2024

गाटम-मथाड़ी पुल निर्माण में मापदंड का पालन नहीं -संतोष साहू

 


 



*लम्बाई को कम करना संदेहास्पद, बॉक्स टाइप पुल निर्माण में घालमेल *


दंतेवाड़ा - निर्माण कार्यो में गुणवत्ता को दरकिनार करने के मामले जिले में लगातार मिल रहे हैं.इसी कड़ी में विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल के विभाग संयोजक संतोष साहू ने गाटम से मथाड़ी में धमतरी के ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही बॉक्स टाइप पुल में अनेक खामियां गिनाते इसके निर्माण पर रोक लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टिया ही यह निर्माण घालमेल और घटिया निर्माण का पोल खोलता है. निर्माण स्थल पर पूर्व में लगे बोर्ड में लम्बाई 53.60 अंकित था उसे नए बोर्ड में 48.60मीटर कर दिया गया.बोर्ड को क्यों बदला गया यह भी समझ से परे है? निर्माण कार्य में घटिया किस्म का सीमेंट उपयोग में लाया जा रहा है.बिजली के लिए अवैध रुप से हॉस्टल से हुकिंग किया गया है.जबकि अस्थायी कनेक्शन लिया जाना चाहिए था.शासन को चूना लगाने के तमाम कवायद इस निर्माण में झलकता है.इन सबके अतिरिक्त स्थानीय मजदूरों को काम पर नहीं लिया जा रहा है.ठेकेदार ने धमतरी से ही पूरी टीम को लगा रखा है और हॉस्टल भवन का उपयोग भी कर रहे हैं.नाराज ग्रामीणों ने भी इस गुणवत्ताहीन निर्माण पर रोक की बात कही है. संयोजक साहू ने जिला प्रशासन और सरकार से इस निर्माण के साथ जिले के विभिन्न कोनों में चल रहे ऐसे निम्न स्तरीय निर्माण कार्यो पर रोक के साथ ही इन कार्यो की बारिकी से जांच करे.

Post Bottom Ad

ad inner footer