जिला प्रतिनिधि= भुनेश्वर ठाकुर
मंदिर समिति और ग्रामीणों ने कहा -धन्यवाद प्रशासन
फोड़े फटाके, मिठाई बांट जताई खुशियां
दंतेवाड़ा -दंतेवाड़ा के विवादित तहसीलदार को जिला कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से हटाते नायब तहसीलदार को प्रभार दे दिया है. उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा तहसीलदार के कार्यप्रणाली से ग्रामीणों के अलावा मंदिर समिति के सदस्य भी नाराज थे और इस विषय को लेकर समिति के सदस्य लामबंद भी हुए थे. लेकिन वे किसी से खुद को दंतेवाड़ा में बनाये रखने सफल हो गए थे. इसके साथ ही ग्रामीणों के अनेक प्रमाणपत्रों को रोके जाने की भी शिकायत मिलती रही है. हद तो तब हो गई जब इन्होंने जिला कलेक्टर को भी गुमराह करते एकता परिसर के सरकारी जमीन को छिपाया.जिससे नाराज चल ररहे कलेक्टर ने इनको कटेकल्याण भेज दिया. जैसे ही इनको हटाने की खबर पीड़ितों और मंदिर समिति को मिला सभी ने ख़ुशी जाहिर करते फटाका फोड़ एक दूसरे का मुंह मीठा कराया. यह संभवतः पहला अवसर होगा जब किसी अधिकारी के तबादले से ऐसी खुशियां मनाई गई हो. बताना यह जरुरी है मंडई के दौरान इनपर परंपरा पर भी अवरोध करते दुर्व्यवहार का मामला गरमाया था. बड़े मान-मनौवल के बाद मामला शांत हुआ था. बहरहाल, अंत भला तो सब भला होता है.