एक वृक्ष माँ के नाम’’ एवं ’’जल शक्ति से नारी शक्ति’’ थीम पर 12 जुलाई को आंगनबाड़ियों में रोपे जाएंगे पौधे - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 9, 2024

एक वृक्ष माँ के नाम’’ एवं ’’जल शक्ति से नारी शक्ति’’ थीम पर 12 जुलाई को आंगनबाड़ियों में रोपे जाएंगे पौधे

 


जिला  प्रतिनिधि=  भुनेश्वर ठाकुर


दंतेवाड़ा, 09 जुलाई 2024। महिला एवं बाल विकास विभाग के जारी विज्ञप्ति विभाग के अंतर्गत  ’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ को प्रोत्साहित किए जाने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 12 जुलाई 2024 को ’’जल शक्ति से नारी शक्ति’’ अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत ग्राम की महिला समूहों, महिला मंडल, ग्राम स्तर की सभी महिलाओं को एकत्र कर पानी की महत्ता जैसे-स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, पानी का संचयन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा खराब पानी का अन्य उपयोग इत्यादि विषय पर जानकारी देकर प्रत्येक घरो में पानी के संचयन के लिए उपयुक्त व्यवहार परिवर्तन हेतु प्रेरित किया जायेगा। इस प्रकार प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में 12 जुलाई 2024 को पांच फलदार वृक्ष का रोपण भी किया जायेगा और आंगनबाड़ियों के वृक्षारोपण में समुदाय एवं पालकों के सहयोग ’’एक वृक्ष माँ के नाम’’ शीर्षक से एक पौधे का रोपण कार्यक्रम होगा। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों एवं जनसमुदाय से भी आवश्यक सहयोग की अपील भी की गई है।

Post Bottom Ad

ad inner footer