बालपुर के गरीब कचरा सायतोडे को मुख्यमंत्री आवास योजना का नहीं मिल रहा लाभ,गांव के ही जन प्रतिनिधियों पर योजना से वंचित करने का लगाया आरोप। मुख्यमंत्री सहित जिला कलेक्टर को लिखा पत्र। - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 21, 2024

बालपुर के गरीब कचरा सायतोडे को मुख्यमंत्री आवास योजना का नहीं मिल रहा लाभ,गांव के ही जन प्रतिनिधियों पर योजना से वंचित करने का लगाया आरोप। मुख्यमंत्री सहित जिला कलेक्टर को लिखा पत्र।



सरसीवां । ग्राम बालपुर, तहसील-सरसींवा निवासी श्रीमती कचरा सायतोडे पति सूर्य कुमार सायतोडे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है की गांव के जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित किया है। कचरा सायतोडे ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर को जारी अपने शिकायत पत्र में कहा है की गांव के ही जन प्रतिनिधियों ने इनके सरकारी आवास योजना से लाभ से वंचित करने का फर्जीवाड़ा किया है। आवास के लिए सूची में नाम था और पात्र भी थी लेकिन द्वेष की भावना से जन प्रतिनिधियों ने इनका नाम सूची से हटा कर किसी अन्य गांव की महिला को लाभ पहुंचाया गया है। इन्होंने अपने आवेदन में आगे कहा है की वे ग्राम बालपुर, ग्राम पंचायत बालपुर, थाना व तहसील-सरसींवा, जिला-सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ०ग०) में रहता है। उन्हें शासन द्वारा गरीबी रेखा का राशन कार्ड प्रदान किया गया है जिसका नंबर 227632011775 है तथा वे रोजी मजदूरी कर अपना तथा अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता है। उन्हें शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिये जाने हेतु सूची वर्ष 2023 में उनका नाम दर्ज था जिसकी सूची क्रमांक 01 रिमार्क RH0400756 है जिसमें उसका नाम विधिवत् दर्ज है परंतु जन प्रतिनिधियों के द्वारा एकराय होकर उसे आवास योजना से वंचित किया है एवं शासन को गुमराह करके उसका नाम विलोपित करवा दिया गया है तथा अन्य अपात्र का नाम दर्ज करवा दिया गया है।

              उन्होंने कहा की वे बालपुर गांव के अत्यंत गरीबी रेखा की श्रेणी में आते हैं फिर भी जानबूझकर जरूरतमंद हितग्राहियों की उपेक्षा की गई है।सूर्य कुमार ने आगे बताया की गांव के ही कुछ विरोधियों के द्वारा शिकायत वापस लेने बार बार दबाव डाला जा रहा है,धमकी दी जा रही है जिससे वह और उसका परिवार पूरी तरह डरा हुआ है।उक्त लोगों द्वारा झूठे केश में फंसाने की भी धमकी दी जा रही है। इन्होंने कहा की इससे पूर्व भी इस संबंध में सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर के समक्ष दिनांक 03 अक्टूबर 2023, जनपद पंचायत बिलाईगढ़ को दिनांक 25 जून 2024 एवं रजिस्टर्ड डाक दिनांक 03 अक्टूबर 2023 तथा 27 मई 2024 को आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था इसके बावजूद किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई है। थक हराकर, निराश होकर प्रार्थी सूर्य कुमार ने मुख्यमंत्री हेल्प लाईन में भी शिकायत की थी परंतु आज पर्यंत किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई है।इन्होंने शासन प्रशासन से तत्काल आवास योजना के तहत लाभ प्रदान करने की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। इस विषय में ग्राम पंचायत बालपुर की सरपंच श्रीमती रेखा खटकर पति वीरेंद्र खटकर से फोन से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। वहीं जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के ए डी ई ओ कमलेश नवरंग से इस मामले के बारे में जानकारी के लिए मोबाइल से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी मोबाइल रिसीव नहीं किया। वहीं जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के करारोपड अधिकारी श्याम लाल चेलक ने बताया कि शिकायत पर जांच करने ग्राम पंचायत गए थे प्रार्थी से जांच के लिए मूल दस्तावेज लेकर जांच पड़ताल की जा रही है जांच उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Post Bottom Ad

ad inner footer