छत्तीसगढ़ी सिनेमा के महान कलाकार शिवकुमार दीपक के निधन पर शोक सभा एवं श्रद्धांजलि - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 27, 2024

छत्तीसगढ़ी सिनेमा के महान कलाकार शिवकुमार दीपक के निधन पर शोक सभा एवं श्रद्धांजलि

 


 


रायपुर - हांडीपारा स्थित छत्तीसगढ़ी भवन रायपुर में छत्तीसगढ़ी सिनेमा के महान कलाकार शिवकुमार दीपक के निधन पर दोपहर 12:00 बजे शोक सभा का आयोजन किया गया।जिसमें वरिष्ठ कवि गीतकार एवं फिल्मकार रामेश्वर वैष्णव,वरिष्ठ संस्कृति कर्मी उद्घोषक विजय मिश्रा(अमित) राज्य आंदोलनकारी दाऊ जी.पी.चंद्राकर, अनिल दुबे,वरिष्ठ पंडवानी गायक चेतन देवांगन,वरिष्ठ संस्कृति कर्मी अरविंद मिश्रा,कवि गोविंद धनगर छत्तीसगढ़ी पत्रकार जयन्त साहू,डॉ. पंचराम सोनी,सिनेमा कलाकार एवं साहित्यकार चंद्रशेखर चकोर,किसान नेता वेगेद्र सोनवेर,संजीव साहू, गोवर्धन वर्मा,लालाराम वर्मा,अशोक कश्यप,विमल ताम्रकार आदि शामिल हुए।शोक सभा के आयोजक छत्तीसगढ़ी भाषा प्रचार समिति के संयोजक जागेश्वर प्रसाद ने महान कलाकार एवं हास्य एकल अभिनय के बेताब बादशाह शिव कुमार दीपक के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी कला के लिए अपूर्ण स्थित है।रामेश्वर बैष्णव ने कहा कि शिव कुमार के निधन के बाद हास्य कला के क्षेत्र में एक युग का अंत हो गया।राज्य आंदोलनकारी अनिल दुबे ने कहा कि शिव कुमार दीपक महान कलाकार के रिक्त स्थान को भर पाना दुष्कर है।शोक सभा में उपस्थित सभी लोग 02 मिनट मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

Post Bottom Ad

ad inner footer