शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसींवा में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 24, 2024

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसींवा में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

सोनू साहू चकरदा 

प्राचार्य विरेन्द्र जायसवाल ने सभी छात्राओं का मार्गदर्शन किय

 सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सरसीवा नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसींवा में गुरु पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पौराणिक काल के महान व्यक्तिव ब्रम्हापुत्र महाभारत श्रीमद् भागवत और अद्भुत साहित्य की रचना करने वाले महर्षि वेद व्यास जी का जन्म उत्सव गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है ।हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा का बहुत ही महत्व है।इस अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसींवा मे कार्यक्रम प्राचार्य विरेन्द्र जायसवाल, नौधा लाल चौहान, व्याख्याता श्रीमती आशा लता पाण्डेय प्र.पा.द्वारा मां सरस्वती की पूजा की गई | कक्षा दसवीं की छात्रा चंचली कक्षा 12वीं की छात्रा डिशा साहू के द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम का मंच संचालन एस.के साहू ने किया प्राचार्य विरेंद्र जायसवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को गुरु पूर्णिमा का महत्व बताया गया इसमें उन्होंने कहा कि गुरु देवताओं से ही बढ़कर माना गया है हमारे हिंदू धर्म में देवताओं भी अपने गुरु को अपने से बढ़कर मानते थे जिसने अपने गुरु की सच्ची निष्ठा से मान सम्मान किया है उसने जीवन में सफलता प्राप्त की है गीतों की प्रस्तुति देकर गुरु का सम्मान एवं गुरु के बताए गए मार्ग पर चलकर सफलता को प्राप्त करने की बात कही ।तारा पटेल व रामेश्वर प्रसाद देवांगन द्वारा गुरु महत्व पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर कृष्ण कुमार साहू,लोमश पांडे,मंजुला दुबे,आशिक मिंज,आई.पी महिलाने,उमा ध्रुव,महेश्वरी साहू,हेमराज जाटवर,जयंती साहू,रुक्मणी साहू उपस्थित थे


Post Bottom Ad

ad inner footer