ग्राम चंदेनार के श्री विधि से धान रोपा लगाने वाले कृषकों से कलेक्टर ने किया चर्चा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 31, 2024

ग्राम चंदेनार के श्री विधि से धान रोपा लगाने वाले कृषकों से कलेक्टर ने किया चर्चा

 


 

जिला प्रतिनिधि=  भुनेश्वर ठाकुर


दंतेवाड़ा कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के द्वारा आज विकासखंड दंतेवाड़ा के ग्राम पंचायत चंदेनार पहुंचकर श्री विधि से धान रोपाई करने वाले कृषकों से चर्चा किया। इस दौरान मौके पर अधिक संख्या में किसानों की उपस्थित थी, कृषकों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि पिछले वर्ष 2023 में 12 किसानों के द्वारा श्री विधि से रोपा लगाए गए थे और इस वर्ष 12 किसान से बढ़कर 27 किसानों द्वारा 27 हेक्टेयर में श्री विधि से रोपा लगाया गया है। इस विधि से रोपा लगाने से धान उत्पादन में 3 से 4 गुणा बढ़ोतरी होती है, साथ ही इस विधि को अपनाने से खरपतवार में कमी, समय की बचत एवं पानी की कम आवश्यकता जैसे अनेक लाभ है। इसके अलावा 1 हेक्टेयर खेत में मात्र 12 किलो धान बीज से ही पूर्ति हो जाती है।

इस दौरान कलेक्टर ने किसानों से उनकी मांग एवं समस्याओं का भी जिक्र किया। इस पर किसानों द्वारा ‘‘पावर-टिलर‘‘ और ‘‘पावर विडर‘‘ की मांग रखने पर कलेक्टर ने इस पूरा करने हेतु आश्वस्त किया। इसके आगे उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसान अपना एक समूह बनाए ताकि हर समूह को एक ‘‘पावर-टिलर‘‘ और ‘‘पावर विडर‘‘  उपलब्ध करा जा सकेगें। इसके तहत इन उपकरणों के मूल कीमत का 10 प्रतिशत किसान द्वारा अंश दायी होगा। इस पर किसानों ने अपनी सहमति जतायी। इस मौके पर  उक्त ग्राम पंचायत के सरपंच श्री जगमोहन गावडे, उप सरपंच श्री राजा राम नाग एवं कृषक श्री जलंधर नाग, श्री राम नाता, श्री सीता राम, श्री महेश कुमार, श्री रंजीत, श्री गणेश राम, श्री अर्जुन, श्री पीलूराम एवं श्रीमती ममीता नाग के अलावा जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन,एसडीएम श्री जयंत नाहटा, उप संचालक कृषि श्री सूरज कुमार पंसारी सहित कृषि विभाग कर्मचारी एव�

Post Bottom Ad

ad inner footer