नदी के तेज बहाव में बही महिला का रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाई जान - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 31, 2024

नदी के तेज बहाव में बही महिला का रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाई जान

 


जिला  प्रतिनिधि=  भुनेश्वर ठाकुर

*दंतेवाड़ा कोतवाली पुलिस  का मानवीय चेहरा एक बार फिर,नदी के तेज बहाव में रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाई जान

*दंतेवाड़ा के डंकनी शंकनी नदी के संगम मे नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से बाढ़ के तेज बहाव से बहकर 2 km दूर झाड़ियों मे फंसी महिला को दंतेवाड़ा कोतवाली पुलिस एवं टीम ने  तेज बहाव से लाइफ जैकेट के सहारे बचाकर युवती को पहुंचाया अस्पताल


दंतेवाडा आज सिटी कोतवाली पुलिस दन्तेवाड़ा ने फिर से एक बार अपनी मानवता का परिचय देते हुए नदी मे बहती महिला की जान बचाई!ग्रामीणों से कोतवाली प्रभारी विजय पटेल को सूचना मिली की एक युवती नदी के बीच धार मे झाड़ियों के सहारे फंसी हुई है की सूचना  पर तत्काल कोतवाली पुलिस  घटना स्थल पहुंचकर तेज बहाव में फंसी महिला को लाइफ जैकेट और रस्सी के सहारे जवानों नदी ने में  घुस कर युवती को बाहर निकालकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाकर ईलाज करवायें !महिला फूलमती यादव  नदी में नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से नदी के पानी बहना बताई समय पर तत्काल  रेस्क्यू कर महिला की जान बचायी है। जिसमें कोतवाली प्रभारी टी आई विजय पटेल  asi बरगे, कविता नाग एवं सिपाही घनश्याम दुग्गा, केशव पटेल, रजनी बघेल एवं पेट्रोलिंग टीम का विशेष सहयोग रहा!

Post Bottom Ad

ad inner footer