दुर्ग -पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ एवं महिला महाविद्यालय भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम व सम्मान समारोह का आयोजन डोमन लाल कोसेवाड़ा विधायक अहिवारा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। सर्व प्रथम महाविद्यालय प्रांगण में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा निर्देशित एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डोमन लाल कोसेवाड़ा ने कहा है कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनायें। विकसित भारत का सपना साकार तभी सार्थक होगा जब हम पर्यावरण को सुरक्षित रखेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य में प्रदूषण के कारण पर्यावरण दूषित हो रहा है जिसे हम सभी को बचाना आवश्यक है। अध्यक्षता कर रहे सेवक दास दीवान प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ ने अपने उद्बोधन में कहा है कि जिस मां के माध्यम से इस संसार में आये हैंऔर हमे एक जीवन मिला है। प्रधानमंत्री के संदेश का पालन करते हुए अपने अपने मां के नाम आवश्यक रूप से एक पेड़ अवश्य लगायें। पेड़ लगाने के बाद उसे संरक्षित रखने का काम करें। पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाये रखने के लिए पेड़ लगाना अत्यंत आवश्यक है। छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती है।उस धरती को प्रदूषणमुक्त करना हम सबकी जिम्मेदारी है। महाविद्यालय के ट्रस्टी विजय गुप्ता डायरेक्टर ने कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम के उद्देश्य को हमें पूरा करना है। सभी अपने घरों के पास पेड़ लगायें और पर्यावरण को संरक्षित रखें। महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने बताया कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि हमारे महाविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।अहिवारा विधायक डोमन लाल कोसेवाड़ा जी, सेवक दास दीवान प्रदेश अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति में यह पुनीत कार्य संपादित हुआ है। हनुमान नायक हनु जिलाध्यक्ष बहुत ही होनहार युवा पत्रकार है। उन्होंने ने ही वृक्षारोपण और सम्मान समारोह आयोजित करने प्रेरित किया है। महाविद्यालय में उपस्थित सभी प्राध्यापक, छात्राओं से अपील है कि एक पेड़ मां के नाम पर एक पौधा अवश्य लगायें। हनुमान नायक जिलाध्यक्ष दुर्ग ने कहा कि अपने मां को एक बार अवश्य याद करें और एक पेड़ मां के नाम सम्मान पर वृक्षारोपण अवश्य करें। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी मां का सम्मान करते हुए एक पेड़ लगाने का कार्य किया है निश्चित ही हमारे देश के लिए शुभ संकेत है। पर्यावरण को हमें बचाना है शुद्ध वातावरण में रहना इसलिए सभी एक एक पेड़ अवश्य लगायें। कार्यक्रम के पूर्व डा संध्या मदन मोहन प्राचार्या के जन्म दिवस पर केक काटा गया और उपस्थित सभी ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
उक्त कार्यक्रम में प्रदेश सलाहकार छत्तूराम नंद,आर के दास प्रदेश सह सचिव, दिनेश नामदेव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,गीतेश्वरी बघेल जिला महासचिव दुर्ग, सौरभ ताम्रकार जिलाध्यक्ष राजनांदगांव, दीपक टंडन जिला उपाध्यक्ष, अरूण चंचल जिला सचिव,प्रभा देशलहरे जिला कोषाध्यक्ष, खिलेश्वरी धलेन्द्र जिला सह सचिव, बलविंदर कौर जिला संयुक्त सचिव,सैफिया कुरैशी ब्लॉक अध्यक्ष दुर्ग शहर,नुरूल निशा , विनोद देवांगन ब्लॉक अध्यक्ष पाटन के अलावा महिला महाविद्यालय की छात्रायें सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।