जिला प्रतिनिधि भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाडा =गीदम फॉरेस्ट रेंज के द्वारा सूचना मिली थी कि बीजापुर से रायपुर चलने वाली पायल ट्रेवल्स में अवैध सागौन लकड़ी कि तस्करी हो रही है। कल रात्रि में लगभग 10.40 बजे मनीष ट्रेवल्स की बस सी जी 07/CR 9016 कि बस को गीदम वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा रोककर तलाशी ली गई।बस की डिक्की खोलकर तलाशी लेने पर जूट कि बोरियों से लपटी हुई बेस कीमती सागौन कि लकड़ियां पाई गई, जिन्हें वन विभाग द्वारा जप्त कर लिया गया।बस बस ड्राइवर ड्राइवर ने बताया कि भैरमगढ़ ठाणे के स्टाफ द्वारा यह लकड़ी बस की डिक्की एवं छठ में डाला गया था और कहा गया था कि यह सामान एसडीओपी साहब का है जिसे रायपुर पहुंचना है। गीदम वन परिक्षेत्र के रेंजर श्री वर्मा ने बताया कि यह सामान भैरमगढ़ थाने के सामने लोड की गई है थाना स्टाफ द्वारा लोड की गई है और बताया गया है कि सामान एस डी ओ पी साहब का है ,चेकिंग के दौरान छोटा बड़ा सामान मिलकर कल 32 नग बरामद किए हैं जिसकी जिसकी जांच में कल 0.145 घन मीटर चिरान पाया गया है ।बस ड्राइवर द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वेद दस्तावेज नहीं मिला है, नियम है कि कोई लीगल सामान लेकर जाता है तो उसके साथ वैध दस्तावेज होने चाहिए। यह अवैध रूप से सागौन लकड़ी की तस्करी की जा रही थी , सामान को जिला कश्तागार में पिकअप द्वारा ले जाया जा रहा है और आगे की कार्यवाही नियमअनुसार की जाएगी, वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई है।