सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार सरपंच ने स्वयं को निजी लाभ पहुंचने के लिए अपने घर के व्यक्तियों के नाम पर मजदूरी के नाम पर लाखो रुपया की राशि आहारण की गयी है।
ग्राम पंचायत गिरसा में वित्त की राशि गबन, सरपंच नें अपने पुत्र को बताया वेंडर, सचिव नें भ्रष्टाचार को दिया बढ़ावा?
सारंगढ़ - बिलाईगढ़ - : बिलाईगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गिरसा में लाखों रुपयों का हेराफेरी व भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है सरपंच चमेली निषाद ने देवर को बनाया वेंडर बनाकर 14वें व 15 वें वित्त की राशि को गबन करने की नियत से,फर्जी बिल लगाकर लाखों रूपये (राशि) का गबन किया गया है। वही ग्राम पंचायत गिरसा में भारी भ्रष्टाचार किया गया है,जिससे गांव विकास कार्य में पिछड़ा हुआ है।
अगला अंक मे बिल एवम जानकारी के साथ खबर उजागर किया जायेगा भाग 2 मे