बसना - जनपद पंचायत सभागार में स्मार्ट शिक्षकों की समीक्षा बैठक लिया गया। बैठक में बसना विकासखंड स्रोत समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा के द्वारा ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य विकासखंड में शिक्षा स्तर को बेहतर बनाना।आवश्यक संसाधन का सदुपयोग कर बसना विकासखंड को बेहतर बनाना है। बैठक का मुख्य एजेंडा -स्कूलों में साउंड सिस्टम का होना। स्मार्ट क्लास के लिए स्मार्ट टीवी, बच्चों के लिए टाई मोजा जूता एवं परिचय पत्र के लिए भी प्रेरित किया गया।प्रतिदिन प्रार्थना साउंड सिस्टम के माध्यम से हो तथा बच्चें प्रार्थना में नीति वाक्य का वाचन करे। बच्चों में नियमित आदत संस्कार डालने से बच्चें अच्छे कार्यों को अनुसरण करेंगे। आने वाले समय में इसका बेहतर परिणाम मिलेगा।मिश्रा सर ने यह भी बताया की हमारे ब्लॉक के सभी शिक्षक स्व प्रेरित होकर ड्रेस कोड लागु किये है। जिसमें आज के बैठक में आधे स्मार्ट शिक्षक ड्रेस कोड में आए थे उनको बधाई देते हुए स्वागत भी किया। ट्यूनिंग
ऑफ़ स्कूल एवं नवोदय प्रयास कोचिंग के लिए रणनीति बनाया गया। आने वाले. समय में आवासीय ब्लॉक के द्वारा कोचिंग की व्यवस्था की बात कहीं। नए बिआरसीसी बनने पर कार्य में तेजी आया है। जिले में बेहतर कार्य करने के लिए बसना को बधाई भी मिल रहा है। विकासखंड में और बेहतर कार्य करने के लिए स्मार्ट शिक्षक विरेंद्र कर, डिजेन्द्र कुर्रे, शरण दास, प्रेमचंद साव,सालिक राम टंडन, मयंक गुप्ता, मनोरंजन साहू, सुशील प्रधान, प्रकाश सिदार एवं अन्य शिक्षकों ने अपनी सुझाव दिए।उत्कृष्ट कार्य के लिए बी आर सी सी पूर्णानंद मिश्रा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे. आर. डहरिया, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला, बद्री विशाल जोल्हे, लोकेश्वर कंवर ने बधाई दिया है।