तहसील साहू (तेली) समाज बसना के सामाजिक भवन एवं महतारी सदन का विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया भूमिपूजन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 31, 2024

तहसील साहू (तेली) समाज बसना के सामाजिक भवन एवं महतारी सदन का विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया भूमिपूजन




बसना -विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने शनिवार को बसना विधानसभा के ग्राम बोहारपार में कर्मा माता मंदिर निर्माण स्थल के पास तहसील साहू (तेली) समाज बसना के 21 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामाजिक भवन एवं 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले महतारी सदन का परंपरा अनुसार विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी साहू (तेली) समाज के लोगों को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी और साहू (तेली) समाज के लोगों ने भी विधायक को मिठाई खिलाकर उनका आभार व्यक्त किया।

         इस अवसर पर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज साहू (तेली) समाज के लिए सामाजिक भवन एवं महतारी सदन का भूमिपूजन कर्मा माता मंदिर निर्माण स्थल पर किया गया।यह भवन समाज के लोगों के लिए सरकार का उपहार स्वरूप है। उन्होंने आगे कहा कि समाज के विभिन्न कार्यक्रमों, आयोजनों के साथ समाज के दुःख सुख और बेटे बेटियों के शैक्षणिक कार्यक्रमों व विवाह कार्यक्रमों में इन भावनाओं का उपयोग इस बात का गवाह बनेगा। 

           तहसील साहू समाज बसना अध्यक्ष पंकज साव ने धन्यवाद देते हुए कहा कि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा समाज को दी गई भव्यता से कई सामाजिक आयोजन इस भवन में होंगे जिसका प्रत्यक्ष लाभ समाज को मिलेगा। 

        कार्यक्रम में मुख्य रूप से साहू समाज जिलाध्यक्ष धरमदास साहू, जिला महामंत्री नोहरदास साहू, तहसील बसना साहू संघ अध्यक्ष पंकज साव, कार्यकारी अध्यक्ष लोकनाथ साव,तहसील पिथौरा कार्यकारिणी अध्यक्ष हीराराम साहू, महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, कामेश बंजारा,विधायक प्रतिनिधि अरविंद मिश्रा, मोहित पटेल, विधायक कार्यालय गढफुलझर प्रभारी हरजिंदर सिंह,कौड़िया परिक्षेत्र अध्यक्ष श्याम कुमार साहू, रमेश साहू, बरोली परिक्षेत्र अध्यक्ष हेमलाल साव, रीकोकला परिक्षेत्र अध्यक्ष बिरेंद्र साव, जनपद सदस्य जगजीत अग्रवाल, साजापाली परिक्षेत्र अध्यक्ष ताराचंद साहू, सांकरा परिक्षेत्र अध्यक्ष महेन्द्र साव, भंवरपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष अजीव साव, श्रीमती दशमोती साव, टिकेश्वर साव, दिलीप साव, चमरा स्वर्णकार, कमल साव, मकरध्वज साव, ललित साव, पदुम साव सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer