शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 9, 2024

शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल

 




बसना -बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम डिघेपुर के शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापना हेतु आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। यज्ञाचार्य ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कराई। इसके बाद उन्होंने यज्ञ समिति के लोगों से मिल कर विधि व्यवस्था की जानकारी ली तथा आयोजन कर्ताओं को इस शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए सराहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि मंदिर में शिवलिंग स्थापना हो जाने से क्षेत्र में भगवान शिव की कृपा से हमेशा सुख शांति बनी रहेगी। इस मौके पर सीताराम प्रधान, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, पुनीत सिन्हा, सत्यनारायण अग्रवाल, रामकुमार गोयल,पंडित भागीरथी महाराज,जीवर्धन मिश्रा, अनूप अग्रवाल, जयवर्धन शास्त्री, अनिल शास्त्री, केशव शास्त्री, कैलाश प्रसाद, राधेश्याम अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सुमित गोयल, नारायण गोयल, मनोज गोयल, राजेश गोयल, सुरेश अग्रवाल, श्रीमती दुर्गा अग्रवाल, श्रीमती जया अग्रवाल, गौतम पटेल, तुलाराम पटेल, भगतराम ठाकुर, चेतन पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer