सहायक ग्रेड-03 एवं स्टेनोग्राफर की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में हेरा-फेरी करने के पांच आरोपी गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 30, 2024

सहायक ग्रेड-03 एवं स्टेनोग्राफर की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में हेरा-फेरी करने के पांच आरोपी गिरफ्तार

 


जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर


 कुटुम्ब न्यायालय जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा की स्थापना हेतु रिक्त सहायक ग्रेड-03 के 04 पद एवं स्टेनोग्राफर (हिन्दी) के 01 पद पर नियुक्ति हेतु चयन समिति गठित की गई थी। दिनांक 14.09.2024 को कौशल परीक्षा आयोजित की गई थी। दिनांक 23.09.2024 को माननीय न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय दन्तेवाड़ा के समक्ष उक्त चायन समिति के द्वारा अभ्यर्थियों के चयन से संबंधित समस्त नस्तियां प्रस्तुत कर नोटशीट के माध्यम से अवगत कराया गया कि आयोजित कौशल परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों में से सहायक ग्रेड-03 के अभ्यर्थी (1) दीपक कुमार देवांगन, (2) कु. प्रीति नेताम, (3) कु. सावित्री अलेन्द्र एवं स्टेनोग्राफर के अभ्यर्थी  की उत्तर पुस्तिका में अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर अवैधानिक रूप से चयन प्रक्रिया को प्रभावित कर व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करने के आशय से उत्तर पुस्तिकाओं में परिवर्तन एवं फर्जी हस्ताक्षर करना पाया गया। उक्त अनियमितताएं पाये जाने पर नियुक्ति हेतु उक्त अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी निरस्त की गई है। चयन समिति की ओर से प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार अज्ञात तत्वों के साथ मिलकर चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने, व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करने के लिये उत्तर पुस्तिकाओं में परिवर्तन की गंभीर प्रकृति की अनियमिततायें होने के कारण प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश दन्तेवाड़ा द्वारा आंतरिक जांच प्रतिवेदन से संबंधित थाना में सम्पूर्ण पहलूओं पर सुक्ष्म विवेचना कर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने लिखित आवेदन माननीय कुटुम्ब न्यायालय दन्तेवाड़ा द्वारा थाना कोतवाली में पेश किया गया।

Post Bottom Ad

ad inner footer