भारी मात्रा में अवैध नशीली केप्सूल के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 16, 2024

भारी मात्रा में अवैध नशीली केप्सूल के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार

 


जिला प्रतिनिधि=  भुनेश्वर ठाकुर


  * नशे के सौदागरों के विरूद्ध थाना गीदम पुलिस की कार्यवाही।* 

  *आरोपी के कब्जे से 864 नग नशीली केप्सूल एवं एक मोटर सायकल को किया गया जप्त ।*


 


आरोपी का नाम

मनीष सिंह उर्फ लाला पिता मनोज सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी मस्जिद पारा गीदम जिला दन्तेवाड़ा (छ.ग.)


जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमान गौरव राय, भापुसे जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार वर्मन के मार्गदर्शन एवं श्रीमती उन्नति ठाकुर एसडीओपी बारसूर के पर्यवेक्षण में निरीक्षक धनंजय सिन्हा थाना प्रभारी गीदम के नेतृत्व मे गीदृम पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है। उसी तारतम्य में दिनांक 16.09.2024 को मुखबिर से सूचना मिला की एक व्यक्ति अवैध रूप से नशीली दवाई के बिकी हेतु मोटर सायकल से कटुलनार रोड में जा रहा हैं। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा सउनि संतोष यादव के हमराह में थाना टीम गठित कर बड़े पनेड़ा प्रतिक्षालय के पास सफलता पूर्वक नाकाबंदी कर मोटर सायकल में एक बैंग में 864 नग प्रतिबंधित नशीली केप्सूल रखे गीदम निवासी मनीष सिंह उर्फ लाला पिता मनोज सिंह उम्म्र 25 वर्ष को पकड़ा । एनडीपीएस एक्ट के प्रवधानों के अनुसार कार्यवाही करते हुए 864 नग प्रतिबंधित नशीली केप्सूल एवं एक मोटर सायकल जप्त किया गया। एवं धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer