थाना सरसीवां पुलिस द्वारा ग्राम झुमका में लगाया गया चलित थाना...ग्राम वासियों को किया गया जागरूक - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 29, 2024

थाना सरसीवां पुलिस द्वारा ग्राम झुमका में लगाया गया चलित थाना...ग्राम वासियों को किया गया जागरूक

थाना सरसीवां पुलिस द्वारा ग्राम झुमका में लगाया गया चलित थाना...ग्राम वासियों को किया गया जागरूक

 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमलेश्वर प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी महोदय बिलाईगढ श्री विजय ठाकुर जिला सारंगढ बिलाईगढ़ द्वारा थाना क्षेत्रों के प्रत्येक ग्राम में चलित थाना लगाकर आम जनता को साइबर ठगी,यातायात,एवम शराब बंदी,महिला संबधी अपराधों के बारे जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में एसडीओपी श्री विजय ठाकुर, थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे द्वारा दिनांक 29.09.2024 को ग्राम झुमका में चलित थाना लगाकर आम जनता ,ग्रामवासियों को साइबर ठगी से कैसे बचा जाए,यातायात के नियमों का पालन करने एवम महिला संबधी अपराधों की रोकथाम के बारे जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा ग्राम वासियों की समस्या को सुना गया एवम किसी भी प्रकार की समस्या होने पर थाना सरसीवा पुलिस ,बिट प्रभारी,कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर की फ्लेक्सी चस्पा किया गया।





Post Bottom Ad

ad inner footer