एयरगन के साथ स्टेट्स डालने वाले कों सिंघम थाने दार भगवती प्रसाद कुर्रे ने किया गिरफ्तार लगातार करवाही जारी
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कनकबीरा चौकी में तहलका मचाने के बाद सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरसिवा पहुंच गये है मंगलवार को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक ने चार थाना प्रभारि दो उप निरीक्षक का तबादला आदेश जारी किया है जिसमे सिंघम थाने दार भगवती प्रसाद कुर्रे की पोस्टिंग सरसींवा थाने में की गयी है थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे की छवि एक सिंघम थाने दार की है पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं एसडीओपी महोदय बिलाईगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ़ द्वारा थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य दिनांक 02/09/24 को 302 भादवि के प्रकरण में जमानत पर बाहर आए आरोपी पंकज जोल्हे पिता स्व पतराम जोल्हेे उम्र 21 वर्ष निवासी रिवापार थाना कोसिर द्वारा अपने साथी शशांक पिता श्याम नारायण उम्र 19 वर्ष निवासी जोगेसरा के साथ लोगों में भय पैदा करने के लिए एयरगन रख कर स्टेटस डाला गया था जिसकी सूचना मिलने पर थाना सरसिवा एवम थाना कोसिर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर अनावेदको के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश गया है ।





