दीपावली मिलन एवं अभिनन्दन समारोह में शामिल हुये विधायक डॉ संपत अग्रवाल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 10, 2024

दीपावली मिलन एवं अभिनन्दन समारोह में शामिल हुये विधायक डॉ संपत अग्रवाल





बसना - पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ ब्लॉक ईकाई बसना के तत्वावधान में दीपावली मिलन एवं अभिनन्दन समारोह का आयोजन डॉ संपत अग्रवाल विधायक बसना के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

   अभिनंदन समारोह का शुभारंभ भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ संपत अग्रवाल विधायक ने कहा कि मीडिया के साथियों के सहयोग से मैं आज यहां तक पहुंचा हूं। बसना में पत्रकार भवन की अत्यंत आवश्यकता थी। सेवक दास दीवान के नेतृत्व में पत्रकार साथियों की मांग को सहजता से स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़ शासन से राशि स्वीकृत करा दिया। इसमें मेरा कुछ भी नहीं है यह सब आप ही का है। मैं सिर्फ एक माध्यम है। मुझे आप लोगों ने जो ज़िम्मेदारियां दी है उसे निभा रहा हूं।तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे मेरा --। बसना क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा इसके लिए पत्रकार साथियों के सहयोग की अपेक्षा है,जैसा कि पहले आप सभी ने सहयोग किया है वैसे आज भी सहयोग करते रहें। बसना क्षेत्र में विकास की गंगा बहायेंगे। बसना में पत्रकार भवन हेतु 18 लाख रूपये की स्वीकृति हो गई है। आवश्यकता पड़ने पर और भी राशि की व्यवस्था की जायेगी। दीपावली, आंवला नवमी की सभी को बधाई देता हूं। भाजपा विधानसभा संयोजक डॉ एन के अग्रवाल ने कहा कि विधायक महोदय ने जो पत्रकार भवन के लिए घोषणा की थी उसे एक माह में करके दिखा दिया।आप सभी पत्रकार साथी कलमकार हैं,आपके कलम में वो ताकत है कि जिसको उठाना चाहोगे उठा सकते हो। अपने कलम की ताकत हमेशा अच्छे कार्य में लगायें। सेवक दास दीवान वरिष्ठ पत्रकार हैं इनकी लेखनी बहुत अच्छी है। समाज सेवा में लगे रहते हैं।दीपावली की और साथ ही पत्रकार भवन के लिए सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनायें देता हूं। स्वागत उद्बोधन में सेवक दास दीवान प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हम बसना के पत्रकारों की पीड़ा को समझते हुए सक्रिय जुझारू विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने अपने वादे को समय से पूर्व करके दिखा दिया। पूर्व के सभी नेता, मंत्री यहां तक मुख्यमंत्री से भी पत्रकार भवन हेतु मांग पत्र पूर्व में सौंपा गया था लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला लेकिन स्थानीय विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने हमारी मांगों को स्वीकार करते हुए राशि स्वीकृत करा दिया।बसना के सभी पत्रकार साथियों की तरफ से सहृदय धन्यवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। हमारे लोकप्रिय विधायक को विधानसभा क्षेत्र के सेवा का ही नहीं वरन् पूरे प्रदेश में नेतृत्व और सेवा का सुअवसर प्राप्त हो।

   डॉ संपत अग्रवाल विधायक के आगमन पत्रकारों ने गर्मजोशी से स्वागत किया तत्पश्चात् छत्तीसगढ़ का मुख्य फसल धान से विधायक को तौलकर सम्मान किया गया। छत्तीसगढ़ संस्कृति का प्रमुख परिधान खुमरी और टोपी को पत्रकारों ने पहनाकर विधायक का हार्दिक अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ विवेक दास शिक्षक ने कुशलता से किया और आभार प्रदर्शन आर के दास प्रदेश सह सचिव एवं अभय धृतलहरे जिला महासचिव पत्रकार कल्याण महासंघ ने किया।

  उक्त अवसर पर मुख्य रूप से महंत लखनमुनि साहेब कबीर आश्रम तरेकेला, महंत रामप्रसाद साहेब गोरखपुर,रमेश अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष भाजपा, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, अरविंद मिश्रा विधायक प्रतिनिधि,सोनू छाबड़ा विधायक प्रतिनिधि, डॉ गजानन अग्रवाल,नवीन साव मीडिया प्रभारी भाजपा,आर के दास प्रदेश सह सचिव, उत्तर कौशिक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, प्रकाश सिन्हा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, गेंद दास मानिकपुरी जिलाध्यक्ष, देवेंद्र काले जिला उपाध्यक्ष, देशराज दास ब्लॉक अध्यक्ष,जीवन ध्रुव,कुंजराम रात्रे, सोहेल अकरम ब्लॉक अध्यक्ष महासमुन्द, लोचन चौहान ब्लॉक अध्यक्ष पिथौरा, अरूण साहू ब्लॉक उपाध्यक्ष, सुश्री कुसुम यादव बागबाहरा, अविनाश नायक,अशोक प्रधान,देव प्रधान,दासरथी चौहान सहित नगरीय निकाय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer