चीफ जस्टिस ने दंतेवाड़ा जिले के जिला कोर्ट परिसर के नवीन पोस्ट ऑफिस एवं बीजापुर जिले के न्यायालयीन आवासीय परिसर का किया वर्चुअल उद्घाटन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 21, 2024

चीफ जस्टिस ने दंतेवाड़ा जिले के जिला कोर्ट परिसर के नवीन पोस्ट ऑफिस एवं बीजापुर जिले के न्यायालयीन आवासीय परिसर का किया वर्चुअल उद्घाटन



जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर 


*बस्तर जिले के जिला न्यायालयों में आधारभूत संरचनाओं के उन्नयन हेतु छ०ग० उच्च न्यायालय द्वारा किए जा रहे है विभिन्न प्रयास*

दंतेवाड़ा, 20 नवंबर 2024। आज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने शाखा पोस्ट ऑफिस जिला न्यायालय परिसर दंतेवाड़ा एवं बीजापुर जिले के न्यायाधीश आवास तथा न्यायालयीन कर्मचारी कॉलोनी का वर्चुअल उदघाटन किया। उक्त कार्यक्रम में जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा पोर्टफोलिया जज दंतेवाड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये। इस मौके पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधन करते हुए कहा कि छ०ग० उच्च न्यायालय द्वारा सम्पूर्ण राज्य में जिला न्यायालयों की आधारभूत संरचनाओं के उन्नयन हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। न्यायिक अधिकारी एवं न्यायिक कर्मचारी से यह अपेक्षा की जाती है कि वे उपलब्ध कराये गये आवास को उचित देखभाल एवं साफ-सफाई से रखें, ताकि उनके बाद आने वाले न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी उचित स्थिति में आवास प्राप्त हो सके। इसके अलावा न्यायालय परिसर में शाखा पोस्ट ऑफिस खुलने से न्यायालय में आने वाले पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं को पोस्ट ऑफिस से संबंधित सेवाओं के लिये कहीं और नहीं जाना पड़ेगा और उन्हे न्यायालय में ही उक्त  सुविधाएं  प्राप्त हो सकेंगी। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार होता ने जानकारी दी कि जिला बीजापुर में न्यायिक अधिकारी हेतु 01 ई-टाईप एवं न्यायिक कर्मचारियों के लिये 05 जी-टाईप, 10 एच - टाईप, 08 आई-टाइप के गुणवत्तापूर्ण आवास निर्मित किये गये है। 

Post Bottom Ad

ad inner footer