कटेकल्याण की दो नाबालिग युवती को तमिलनाडु के सीतापट्टी में बनाया गया बंधक, दोनों गये थे ईंट भट्टे में करने मजदूरी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 12, 2024

कटेकल्याण की दो नाबालिग युवती को तमिलनाडु के सीतापट्टी में बनाया गया बंधक, दोनों गये थे ईंट भट्टे में करने मजदूरी

 


जिला प्रतिनिधि  =भुनेश्वर ठाकुर 

दंतेवाड़ा :- जिले के कटेकल्याण विकासखंड के महाराकरका ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम हड़मामुंडा से दो नाबालिग युवती को  तमिलनाडु के सीतापट्टी में बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है।

जिसकी शिकायत लेकर परिजन मंगलवार को  जिला कार्यालय,कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी से मदद मांगने पहुंचे थे। जिला कार्यालय पहुंचे शैलू कुंजाम एवं अनिता ने बताया कि वह कटेकल्याण विकासखंड के महाराकरका ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम हडमामुण्डा मुखियापारा के निवासी है और उसकी 17 वर्षीय नाबालिग  बहन  और उसके चाचा सन्नू पोडियाम की लड़की  सुनिता पोडियाम जिसकी उम्र 15 वर्ष है,वह दोनों लगभग एक माह पूर्व मजदूरी करने कमलेश नामक व्यक्ति जो की जगदलपुर का होना बताया जा रहा है बिचौलिए की मदद से सीतापट्टी तमिलनाडू ईट भट्टी में काम करने गए थे जिसकी सूचना उन्होंने अपने परिजनों  को नहीं दी थी।कुछ दिन बाद दोनों ने फोन कर अपने सीतापट्टी तमिलनाडू में होने की जानकारी परिजनों को दी।जिसके बाद उनकी बात अपने परिजनों से नहीं हो पाई । शैलू कुंजाम ने बताया कि दो दिन पहले उसी ईंट भट्टे में काम करने वाले एक व्यक्ति ने फोन करके बताया कि  नाबालिग सहित युवती सुनीता पोड़ियाम को ईट भट्टी संचालक ने बंधक बना लिया है और एक एक बंधक के ऊपर ₹20000 देने पर ही घर जाने देने की बात कह रहा है।

इसके बाद बंधक नाबालिग और सुनीता पोड़ियाम के परिजनों ने फोन से दोनों को संपर्क करने का प्रयास किया परन्तु संपर्क नहीं हो पाया।

जिसके बाद उनके परिजनों ने कलेक्टर से मिलकर दोनों लड़कियों को वापस लाने की गुहार लगाई है।

Post Bottom Ad

ad inner footer