जिला प्रतिनिधि भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा। जिले में मालिक मकबूजा प्रकरण का जिन्न एक बार फिर से बाहर आया है ,मंगलवार को चितालुर के ग्रामीणों ने जिला कार्यालय पहुंचे और सन 1961- 62 में ग्राम चितालूर में सागौन पेड़ को लगाकर कटाई के बाद भू स्वामियों को वापस करने के नाम पर छलपूर्वक उनकी जमीनों को कब्जा कर उन्हें दूसरे व्यक्ति को बेचने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उनकी जमीन वापस दिलाने की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी जमीनों का फर्जी बैनामा तैयार कर ,जमीन को अन्य व्यक्तियों का विक्रय कर दिया गया। ग्रामीणों ने गीदम और दंतेवाड़ा में निवासरत एक ही परिवार के सदस्यों द्वारा कपटपूर्ण तरीके से उनकी जमीनों को हड़पे जाने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों ने विधायक निवास पहुंच विधायक चैतराम अटामी को भी इस प्रकरण के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
बता दें मालिक मकबूजा प्रकरण को लेकर पूर्व में।जिले के बड़े नेताओं की संलिप्तता सामने आई थी जिन पर जांच भी बिठाई गई थी।
आज वर्षों बाद फिर से उसी तरह के प्रकरण के सामने आने से जिले के भूमाफियाओं में फिर से हड़कंप मचने की संभावना है।
दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट