भूतपूर्व विधायक और सीपीआई नेता नंदा राम सोरी का लम्बी बीमारी के चलते निधन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 29, 2024

भूतपूर्व विधायक और सीपीआई नेता नंदा राम सोरी का लम्बी बीमारी के चलते निधन


 

जिला प्रतिनिधि =  भुनेश्वर ठाकुर 


दंतेवाड़ा जिले के भूतपूर्व विधायक एवं सीपीआई नेता कामरेड नंदा राम सोरी का लंबी बीमारी के चलते शुक्रवार की रात लगभग 2:00 बजे विशाखापट्टनम इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में निधन हो गया।

नंदा राम सोरी जी सन 1993 से 1998 तक दंतेवाड़ा विधानसभा से विधायक रहे , उन्होंने आप अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 189 वोटो से जीत दर्ज की थी। नंदा राम सोरी जी की गिनती कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के गद्दावर नेताओं में गिनी जाती थी। काफी सरल स्वभाव मिलनसार शांत चित होने के चलते जिले के जनता के काफी लोक प्रिय माने जाते थे ।कामरेड नंदा राम सोरी द्वारा बस्तर में लड़ी गई आदिवासियों के सभी संघर्षों में  प्रमुख रूप से भूमिका रही थी ,सलवा जुडूम ,टाटा, एस्सार तथा छठवीं अनुसूची के लिए हुए संघर्ष में उन्होंने जबरदस्त भूमिका निभाई थी। पूर्व कोंटा विधायक एवं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के कामरेड मनीष कुंजाम ने भूतपूर्व विधायक कामरेड नंदा राम सोरी के निधन पर गहरा सुख प्रकट करते हुए कहा कि उनके निधन से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने एक महान क्रांतिकारी नेता को खो दिया है जो जनप्रिय थे। दंतेवाड़ा जिले के बड़े बेड़मा  में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer