बरून सरकार क्रिसमस सेलिब्रेशन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 17, 2024

बरून सरकार क्रिसमस सेलिब्रेशन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

 



बसना - संत स्टीफेन मॉडल स्कूल जगदीशपुर में क्रिसमस सेलिब्रेशन बहुत ही धूमधाम  हर्षोल्लास पूर्वक रंगारंग कार्यक्रम के साथ साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैरोल सॉन्ग के साथ प्रारंभ हुआ। साथ ही नन्हे बच्चों ने डांस से दर्शकों का मनमोह लिया। प्रभु यीशु मसीह के जन्म का मंचन बच्चों ने बहुत ही बखूबी से कर भाव विभोर कर दिया।कार्यक्रम में पधारे बतौर मुख्य अतिथि   बेथेल हॉस्पिटल के संचालक डॉ तुषार कांति नायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे प्रेम और अपनत्व की भावना सीख कर विश्व का कल्याण कर अपने और देश का नाम रोशन करें । प्रभु यीशु मसीह ने मानव कल्याण के संदेश दिया है कि हम सभी प्राणियों से प्रेम करें। प्रेम व सद्भावना के प्रतीक प्रभु यीशु मसीह के विचारों को जन जन तक पहुंचायें।वहीं रेवरेंट बेंजमिन नंद जी ने कहा कि अनुशासन  में रह कर बड़ी सफलता हासिल कर सकते है  सभी को क्रिसमस व आने वाले नये वर्ष के आगमन की बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

     उक्त अवसर पर शीत गुप्ता, अनिमेष सिंह बढ़ाई, प्राचार्य विजय दास , स्कूल स्टाफ सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। ईश्वर की आराधना के साथ बच्चों और स्टाफ ने रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया।

Post Bottom Ad

ad inner footer