बसना- स्व श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय में जनभागीदारी प्रबंधन समिति की आवश्यक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। बैठक के दौरान महाविद्यालय में अनेक सुविधाओं एवं कार्यों के लिए प्रस्ताव रखा गया जिसमें प्रमुख रूप अध्ययन कक्षों को स्मार्ट क्लास बनाने इंटरेक्टिव बोर्ड या स्मार्ट बोर्ड 03 नग स्थापित करने, छात्र छात्राओं के लिए कम्प्यूटर लैब की सुव्यवस्थितिकरण हेतु 10 नग कम्प्यूटर क्रय करने तथा एसी स्थापित करने,छात्र छात्राओं के लिए के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के दोनों ओर विधायक मद से प्रतिक्षालय बनाने, जनभागीदारी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के मानदेय को बढ़ाने, महाविद्यालय की वाई-फाई सुविधा के वार्षिक मरम्मत हेतु, 05 अतिरिक्त अध्ययन कक्ष निर्माण एवं 01 कान्फ्रेंस हाल निर्माण, पुस्तकालय हेतु पुस्तक क्रय करने, छात्र छात्राओं के लिए खेल सामग्री क्रय करने,छात्र छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण हेतु आदि का प्रस्ताव दिया गया जिसमें अधिकांश प्रस्तावों पर सहमति और कुछ प्रस्तावों के आवेदन पर विचार मंगाए गये जिसके उसकी सुव्यवस्थित जन भागीदारी के साथ निराकृत किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा नेता रामचंद्र अग्रवाल,नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, पार्षद व स्काउट गाइड संघ अध्यक्ष शीत गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि निर्मलदास,कामेश बंजारा,महाविद्यालय विधायक प्रतिनिधि मोहित पटेल, डॉ गिरधारी डड़सेना डड़सेना, आकाश सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार सेवकदास दीवान, संजय तायल,अश्वनी प्रधान, डेनियल पीटर, विजय पटेल, अमृत पटेल सहित जनभागीदारी प्रबंधन समिति पदाधिकारी व सदस्य तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।