पांच दिवसीय कन्या कौशल शिविर एवं नौ कुण्डीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ के आयोजन का हुआ शुभारंभ * आयोजन के पूर्व निकाली गई शोभायात्रा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 22, 2024

पांच दिवसीय कन्या कौशल शिविर एवं नौ कुण्डीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ के आयोजन का हुआ शुभारंभ * आयोजन के पूर्व निकाली गई शोभायात्रा


 

बसना -बसना के गायत्री मंदिर में कन्या कौशल शिविर एवं नौ कुण्डीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 22 दिसंबर को किया गया।

बता दें कि कन्या कौशल शिविर का आयोजन दिनांक 22 दिसंबर 2024 से 26 दिसंबर 2024 तक आयोजन रखा गया है। जिसमे 15 वर्ष से 40 वर्ष तक की बहन बेटियों को जीवन जीने की कला का विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। परम पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य के उद्देश्य मनुष्य में देवत्व का उदय व धरती पर स्वर्ग के अवतरण को साकार करेगी।

 आयोजन के प्रथम दिवस पर माताओं और बहनों द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में मातायें बहने एवं गायत्री परिवार के सभी साथी शामिल रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer