*
सरायपाग्राम गौरबहाली मेंली, 08/02/2025 : अंचल के दूरस्थ क्षेत्र के ग्राम गौरबहाली में आयोजित मुंडा समाज के महासभा में क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
गौरबहाली पहुंचने पर विधायक चातुरी नंद का कर्मा नर्तक दल और ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ स्वागत सत्कार किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक नंद ने भगवान बिरसा मुंडा और ग्राम देवता की पूजा अर्चना कर की।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जी ने अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी और ब्रिटिश शासन के ख़िलाफ़ आदिवासी आंदोलन का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जी ने आदिवासी समुदाय को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए उठ खड़े होने की प्रेरणा दी।
विधायक नंद ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जी ने तत्कालीन जनजातीय समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे अंध-विश्वास, जाति-भेद, नशाखोरी, जातीय संघर्ष समेत समाजिक कुरीतियों के ख़िलाफ़ जागरूकता फैलाई।उन्होंने अपने अनुयायियों को शिक्षा का महत्व समझाया और उन्हें एकता में रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुंडा समाज के लोगों की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपए और गांव में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रूपये देने की बड़ी घोषणा भी की।
इस अवसर पर मुंडा समाज के अध्यक्ष उत्तम जमीदार, उपाध्यक्ष कलापराम नागवंशी , रमेश चंद्र मरावी, बी .आर नागवंशी , उसतलाल भृंगराज, तेजकुमार भृंगराज,
कल्प राम मुंडा, पवित्रा भृंगराज, कांग्रेस के युवा नेता प्रभात पटेल, जयंत यादव समेत मुंडा समाज के पदाधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।