पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ की जिला स्तरीय बैठक संपन्न * पत्रकार ताराचंद पटेल बने जिलाध्यक्ष - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 11, 2025

पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ की जिला स्तरीय बैठक संपन्न * पत्रकार ताराचंद पटेल बने जिलाध्यक्ष




पिथौरा /महासमुन्द-पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ का जिला स्तरीय बैठक स्थानीय विश्राम गृह पिथौरा में प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान की अध्यक्षता में बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। बैठक का आयोजन संघ के प्रदेश अध्यक्ष सेवकदास दीवान, प्रदेश सहसचिव ऋषिकेशन दास और कार्यकारी जिला अध्यक्ष गेंदलाल मानिकपुरी के नेतृत्व में किया गया। 




बैठक का शुभारंभ भगवान नारद मुनि की पूजा-अर्चना से हुई। इसके पश्चात् पत्रकारों से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें सर्वसम्मति से ताराचंद पटेल को संघ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष सेवकदास दीवान ने कहा कि संघ को मजबूत बनाने के लिए सभी पत्रकारों को एकजुट होकर काम करना होगा।"एक सबके लिए सब एक लिये" इन्हीं उद्देश्यों को लेकर हमें कार्य करना है।पत्रकार साथियों के हित संवर्धन व सुरक्षा के लिए हम कृत संकल्पित हैं। संघ के द्वारा पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना का शुभारंभ हो चुका है। विषम परिस्थितियों में पत्रकारों के हितार्थ यह राशि नि: शुल्क प्रदान किया जायेगा।ताराचंद पटेल जैसे कर्मठ और ईमानदार पत्रकार को जिलाध्यक्ष बनाकर पत्रकार कल्याण महासंघ को मजबूती मिलेगी । हमें विश्वास है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ करेंगे। 


नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ताराचंद पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रकाश सिन्हा ने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है और इसे निष्पक्ष बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। जिला महासचिव अभय धृतलहरे ने कहा कि पत्रकारों के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए संघ हमेशा तत्पर रहेगा। पिथौरा ब्लॉक अध्यक्ष लोचन चौहान ने सभी नये सदस्यों का स्वागत करते हुए संगठन की मजबूती पर जोर दिया।


इस बैठक में ललित मुखर्जी, चंद्रशेखर प्रभाकर, डिगेश चेलक, नरेश कोसरिया और तिलक पटेल ने पत्रकार कल्याण महासंघ की सदस्यता ग्रहण की।


    उक्त बैठक में उत्तर कुमार कौशिक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, देवेंद्र काले जिला उपाध्यक्ष, महासमुंद ब्लॉक अध्यक्ष सोहेल अकरम, अरुण कुमार साहू, देव प्रधान, देवराज साहू, जीवन ध्रुव, संतन दास मानिकपुरी, लीलेश्वर निषाद, देशराज दास, अशोक प्रधान, विजय बरिहा समेत कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।


इस बैठक ने संघ की एकजुटता और पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत किया।

Post Bottom Ad

ad inner footer