श्री शिव महापुराण कथा में शिव पार्वती विवाह देखने उमड़ी भक्तों की भीड़ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 16, 2025

श्री शिव महापुराण कथा में शिव पार्वती विवाह देखने उमड़ी भक्तों की भीड़


 


**छठवें दिन उमड़ा आस्था का जनसैलाब **

**भक्तों को दोनो समय महाप्रसाद का वितरण**


दंतेवाड़ा। धर्म नगरी दंतेवाड़ा में वार्ड नंबर 01, ट्राइबल कॉलोनी, स्टेट बैंक चौक में  चल रहे 07 दिवसीय श्री श्री शिव महापुराण कथा में आज शिव पार्वती विवाह देखने को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है । महिला वर्ग सहित बच्चे, बुजुर्ग एवं युवाओं की अच्छी भीड़ उमड़ पड़ी है। कथा का वाचन आचार्य अनिल तिवारी जी महाराज  निवासी ग्राम अरमरीकला जिला बालोद के श्रीमुख द्वारा किया जा रहा। भगवान शिव के अनेक प्रसंगों का भक्तिमय वाचन सुनकर श्रोतागण मंत्रमुग्ध होकर श्रवण करते हुए झूमते नाचते गाते भगवान शिव में रम गए हैं।वार्डवासी सहित पूरा नगर इस आयोजन से भक्तिमय हो चुका है। प्रतिदिन दोपहर 03 बजे से शिवमहापुराण की कथा शुरू होकर देर रात तक चलती रहती है,समस्त दानदाता जिला दंतेवाड़ा द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है और उन्होंने सभी आम जनता से अपील करी है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर श्री श्री शिव महापुराण कथा का श्रवण करें।

दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer