मासोडी में कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा भाजपा कार्यकर्ता पर किया जानलेवा हमला - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 16, 2025

मासोडी में कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा भाजपा कार्यकर्ता पर किया जानलेवा हमला




दंतेवाड़ा। जिले के गीदम ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुंडेनार के आश्रित ग्राम मासोंडी में कांग्रेस कार्यकर्ता मंगल मौर्य एवं मौसू मौर्य के द्वारा लखन कड़ती पिता भीमसेन कडती के घर पर जाकर तुम भाजपा के लिए काम करते हो कहकर लात घुसो से सीने सहित पूरे शरीर में गंभीर मारपीट किया गया है, घटना के वक्त लखन कड़ती के पिता भीमसेन कडती घर पर ही मौजूद रहे, किसी तरह बीच बचाव करने के बाद घायल को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा फ़रसपाल पुलिस द्वारा पहुंचाया गया है। फ़रसपाल थाना में एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और घायल को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में पुलिस कि निगरानी में रखकर  ईलाज करवाया जा रहा है। घायल कि स्थिति गम्भीर बनी हुई है। परिजन द्वारा मंगल मौर्य एवं मौसू मौर्य को तत्काल गिरफ्तार कर उचित सजा देने की मांग की गई है।


Post Bottom Ad

ad inner footer