रायपुर। शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अड़सूल दो दिवसीय प्रवास पर रविवार की रात्रि 9 बजे राजधानी रायपुर पहुंच रहे है जहां वे सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यकम में शिरकत करेंगे और संगठन को कैसे मजबूत किया जा सकता है इस बारे में छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता संतोष शुक्ला, प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह ठाकुर, संजय नाग, एच.एन.सिंह पालीवार ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि अड़सूल 15 जून की रात्रि 9 बजे माना विमानतल पहुँचेंगे जहां उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। इसके बाद वे सीधे बेबीलॉन इन में रात्रि विश्राम करेंगे। इससे पहले वे छत्तीसगढ़ के प्रमुख पदाधिकारियों से भेंट-मुलाकात करेंगे। दूसरे दिन सोमवार, 16 जून को सुबह 10 बजे वे वहां से निकलकर शास्त्री चौक, जय स्तंभ चौक, शारदा चौक, नवीन बाजार, आजाद चौक, राजकुमार कॉलेज कर्बला चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेंगे जहां भव्य आतिशबाजी की जायेगी। सुबह 11 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी जोगी दोपहर 3 बजे तक चलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ के समस्त जिला के प्रमुख और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे वे संगठन को कैसे मजबूती प्रदान कर सकते है इस बारे में बारीकी से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही बुथ स्तर में हम कैसे पहुंच सकते है इस बारे में चर्चा की जायेगी।