शराब दुकान खोले जाने का विरोध, राज्य सरकार नशे का व्यापार करने में लिप्त -आम आदमी पार्टी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 17, 2025

शराब दुकान खोले जाने का विरोध, राज्य सरकार नशे का व्यापार करने में लिप्त -आम आदमी पार्टी




दुर्ग -छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ में 674 शराब दुकान को बढ़ाते हुए और नए 67 शराब दुकान खोलने का फरमान जारी कर दिया है इसी में से एक शराब दुकान उतई  मुख्य मार्ग पर नेवई में खोले जाने का प्रस्ताव है जिसे लेकर पुनः यहां की जनता के बीच भय एवं आक्रोश का माहौल बन गया है।


संजीत विश्वकर्मा ने कहा_ मुख्य सड़क के किनारे होने के वजह से हमेशा बड़ी दुर्घटनाएं होने की संभावना है बनी रहेगी। शराब दुकान खोले जाने से अगर प्रशासन को ऐसा लगता है कि किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती तो सीएम साहब, कलेक्टर साहब, एसपी साहब , अपने घर के बगल में शराब दुकान खुलवाएं फिर उन्हें समस्या का आभास होगा सुबह शाम हजारों की संख्या में महिलाओं  एवं बच्चों का सड़क के किनारे से आना जाना रहता है। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की सरकार पूरी तरह से शिक्षा विरोधी हो चुकी है पूरे राज्य में नशे का व्यापार करने में लिप्त है हजारों स्कूल बंद कर दिए और हजारों शराब दुकान खोले जाने का फरमान जारी कर दिया 25 लाख दो और शराब दुकान खोलो


गीतेश्वरी बघेल ने कहा _ शराब दुकान खुलने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहेगा। जिससे वहां का वातावरण भी दूषित होगा और हर समय  चोरी, लुट, छेड़छाड़, हत्या , बलात्कार,  जैसे असामाजिक गतिविधियों का खतरा और भी बढ़ जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है प्रस्तावित स्थल के आसपास लगभग 1 किलोमीटर के क्षेत्र में 35 से 40, हज़ार की घनी आबादी निवास करती है। अगर इस स्थान पर शराब दुकान खुला तो निश्चित ही अपराधिक गतिविधियां बढ़ जाएगी महिला एवं बच्चे और भी ज्यादा असुरक्षित हो जाएंगे। दुर्ग लोकसभा अध्यक्ष  गीतेश्वरी बघेल ने दुर्ग जिला तथा बेमेतरा जिला क्षेत्र अंतर्गत स्कूलों, कॉलेज, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थानों, सरकारी विभागों के आसपास खुले हुए शराब दुकानों के स्थानांतरण की मांग की है क्योंकि ऐसे स्थानों पर  प्रति दिन लोगों की आवाजाही होती हैं जिससे दुर्घटनाओं की संभावना है 100% बढ़ जाती है।


आम आदमी पार्टी  के पदाधिकारियों ने सोमवार दिनांक  16 जून 2025 को जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह को ज्ञापन सौंपकर में निवेदन किया कि नेवई तथा मरोदा के किसी भी क्षेत्र में नई शराब दुकान ना खोली जाए। कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री एवं दुर्ग संभाग प्रभारी संजीत विश्वकर्मा, दुर्ग लोकसभा अध्यक्ष गीतेश्वरी बघेल, दुर्ग लोक सभा महासचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी, वरिष्ठ सदस्य शिवा रायडू, अजय रामटेके, मोहसिन अहमद तथा स्थानीय महिलाओं में लक्ष्मी निर्मलकर, चंद्रकला शशि कला भूमिका, अनारीन बाई , लाव्य मेहता आभास , जसपाल सिंह, देवकी साहू  रमौतिन बाई ,हेमेश्वरी बाई ,जानकी, प्रभा रावते तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer