*जगन्नाथ पुरी की दिव्यता का साक्षात अनुभव हुआ-डाॅ सम्पत अग्रवाल
श्रद्धा, भक्ति और आस्था का पर्व, भगवान
बसना -जगन्नाथ महाप्रभु जी की रथयात्रा उड़ीसा के साथ ही छत्तीसगढ़ मे भी विख्यात है। यहाँ जगन्नाथ स्वामी जी की एक झलक पाने के लिए भक्त कोसों दूर का सफर कर जगन्नाथ महाप्रभु जी की रथयात्रा मे शामिल होते हैं । इस दिन भगवान अपने मंदिर को छोड़कर भक्तों को दर्शन देने नगर मे भ्रमण करते हैं ।
यह पर्व समूचा जगत के लिए उल्लास और उमंग के साथ प्रभु का दर्शन पाने और भक्ति मे लीन होने का पर्याय है ।
जगन्नाथ प्रभु की भक्ति मे झूमते गाते नगरवासियों ने जगन्नाथ महाप्रभु की जयघोष के साथ अपनी आस्था प्रकट की।
भगवान जगन्नाथ स्वामी आसाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया को भक्तों को दर्शन देते अपने मौसी के घर नौ दिन विश्राम के बाद पुनः भक्तों को दर्शन देते मंदिर आते हैं । इसी तारतम्य में बसना के श्री राम जानकी मंदिर से जगन्नाथ महाप्रभु जी को रथ मे आरूढ़ कराकर भक्तों के दर्शन लाभ हेतु नगर भ्रमण पश्चात थाना परिसर स्थित मंदिर में नौ दिन विश्राम के बाद शनिवार की संध्या 3 बजे श्री राम जानकी मंदिर समिति बसना के अध्यक्ष एवं बसना विधायक डाॅ.सम्पत अग्रवाल की अगुवाई में मंदिर समिति के सभी सदस्यों एवं नगर के जनप्रतिनिधियों,गाहक बाहक की नृत्य गान के बीच थाना परिसर से नगर भ्रमण करते हुए मण्डी परिसर पहुँची। जहाँ हजारों लोगों ने जगन्नाथ महाप्रभु जी का पुण्य दर्शन लाभ के साथ प्रसाद ग्रहण किया । बहुड़ा रथयात्रा के शुभ दिवस पर थाना स्थित मंदिर मे आयोजित पूजन मे यजमान थाना निरीक्षक नरेन्द्र राठौर ने अर्चक पुरोहित संदीप शास्त्री एवं किशोर दास के वैदिक मंत्रोपचार के साथ पूजन सम्पन्न करवाये।
बसना विधायक डाॅ.सम्पत अग्रवाल ने बहुड़ा रथयात्रा के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की।
इस दौरान श्रीराम जानकी मंदिर समिति बसना के संरक्षक आनंद मदनानी,राधे अग्रवाल,डाॅ.एन के अग्रवाल, रमेश अग्रवाल,जयन्ती अग्रवाल,कार्यकारी अध्यक्ष अशोक जोशी, तरूण दास, रामचंद्र अग्रवाल,जय नारायण अग्रवाल, भगतराम वाधवा, सचिव अभय धृतलहरे, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल,निर्मल दास,श्यामलाल अग्रवाल,बलदेव मिश्रा, राजेन्द्र अग्रवाल, जगदीश दास,जनपद उपाध्यक्ष मोहित पटेल,विहिप जिलाध्यक्ष शौरव अग्रवाल,मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव,रघुवीर अग्रवाल, कामेश बंजारा,दिनेश डडसेना,पत्रकार नंदलाल मिश्रा, सेवकदास दीवान,आर के दास,मनहरण सोनवानी,अमृत चौधरी,सरोज पटेल, मुकेश अग्रवाल, अशोक साव,विद्या पटेल,विजय पटेल, आकाश सिन्हा,भगवान दास,पत्रकारगण इब्राहीम कादरी,फिरोज खान,गोवर्धन नन्दे,सी डी बघेल, कुंजराम यादव ,जीत यादव एवं क्षेत्र के सैकड़ों माताएं बहने एवं श्रृद्धालु भक्त वृन्द उपस्थित थे ।