*राष्ट्रीय स्वास्थ्य कर्मचारी ( NHM ) संघ कर्मचारियों की माँगों को लेकर सांसद रूपकुमारी चौधरी को सौंपा ज्ञापन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 12, 2025

*राष्ट्रीय स्वास्थ्य कर्मचारी ( NHM ) संघ कर्मचारियों की माँगों को लेकर सांसद रूपकुमारी चौधरी को सौंपा ज्ञापन

 



बसना-  छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ द्वारा आज महासमुंद लोकसभा के लोकप्रिय सांसद  श्रीमति रूपकुमारी चौधरी जी को 10 सूत्रीय माँगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। 


  बता दें कि ज्ञापन में एनएचएम संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को स्थायीत्व प्रदान करने, सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने और सामाजिक सम्मान दिलाने की मांग की गई है।

मुख्य माँग संविदा कर्मियों का स्थायीकरण, ब्लॉक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड-पे निर्धारण, वार्षिक मूल्यांकन में पारदर्शिता, 27% वेतन वृद्धि, भर्ती में आरक्षण, मानवता आधारित अनुकंपा नियुक्ति, छुट्टी और मातृत्व सुविधाएं, स्थानांतरण नीति, और आकस्मिक दुर्घटना राहत जैसी प्रमुख बिंद शामिल है।


 सांसद के द्वारा सभी मांगो को जायज बताते हुए उनके द्वारा कहा गया कि उक्त विषय पर अनुमोदन पत्र स्वास्थ्य मंत्री को प्रेषित किया जायेगा । 


संघ ने मांग की कि स्वास्थ्य विभाग की नीतियों में समानता और सम्मानपूर्ण व्यवहार हो तथा अन्य योजनाओं की तरह एनएचएम कर्मियों को भी उनका हक मिले। संघ के अनुसार, इन माँगों के पूरा होने से राज्य के 16 हजार से अधिक कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा उक्त में संघ की तरफ से डॉ अरुणा अग्रवाल जिला संरक्षक एन. एच. एम महासमुंद.मनीष भारद्वाज एन.एच.एम ब्लॉक अध्यक्ष पिथोरा घनश्याम पटेल,दूधेश्वर पटेल एन.एच.एम ब्लॉक अध्यक्ष बसना लोकेश प्रधान, श्री हिरेंद्र कुमार कर प्रदेश उपाध्यक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ , श्री नियत राम सिदार  प्रदेश आईटी सेल प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ , राजकुमार जांगड़े ब्लॉक उपाध्यक्ष बसना सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ,डॉ अनुपा दास,परमेश्वर सेन एन.एच. एम.ब्लॉक उपाध्यक्ष सरायपाली उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer