बसना - सिक्ख पंथ के 9 वें गुरू त्याग और बलिदान के प्रतीक धन धन श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी की 350 वीं शहीदी शताब्दी नगर कीतन यात्रा धुबरी साहिब आसाम से शुभारंभ होकर विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए लगभग 10 हजार किलोमीटर यात्रा तय कर माता कौशल्या की धरती छत्तीसगढ़ पहुंचा है। नगर कीतन यात्रा श्री आनंदपुर साहिब पंजाब पहुंचेगी जहां पर यात्रा का स्वागत समापन होगा।
बता दें कि नगर कीतन यात्रा के बसना नगर आगमन पर सिक्ख समाज बसना के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यह यात्रा बसना नगर के लिए ऐतिहासिक है। गुरू तेग बहादुर साहिब जी के दिव्य शस्त्रों का दर्शन करना सौभाग्य है। राष्ट्र धर्म और मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए गुरु के त्याग, बलिदान और त्याग देश के लिए प्रेरणादायक है। गुरू तेग बहादुर साहिब मुगलों के सामने कभी नहीं झुके , अपने धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। दिल्ली के चांदनी चौक स्थित गुरुद्वारा शीशगंज साहिब गुरू तेग बहादुर जी की शहादत का अमर प्रतीक है।महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने भी दिव्य शस्त्रों का दर्शन किया और मत्था टेका।
उक्त अवसर पर जसवंत सिंह सलूजा अध्यक्ष सिक्ख समाज, मनजीत सिंह सलूजा, भूपेंद्र सिंह सलूजा,महिपाल सिंह जटाल के अलावा सिक्ख समाज के सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




