लिमतरा में सामाजिक भवन का हुआ भूमिपूजन, पवन राठौर ने दिए भवन निर्माण के लिए 21 हजार रुपए क्षत्रिय राठौर समाज की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 7, 2025

लिमतरा में सामाजिक भवन का हुआ भूमिपूजन, पवन राठौर ने दिए भवन निर्माण के लिए 21 हजार रुपए क्षत्रिय राठौर समाज की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

 



जांजगीर/ बिलासपुर। ग्रामीण जिला इकाई बिलासपुर की महत्वपूर्ण बैठक 7 नवंबर,रविवार को ग्राम लिमतरा में आयोजित की गई।

 इस महत्वपूर्ण बैठक में बिलासपुर जिले के ग्रामीण इकाई के टीम के द्वारा समस्त आठ गांवों में राठौर भवन निर्माण हेतु जो सपना देखा गया था उसका आज आगाज हो गया।ग्राम लिमतरा में राठौर भवन के भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस आयोजन में मुख्य रूप से नरेंद्र राठौर बिलासपुर, छत्तीसगढ़ राठौर समाज के प्रांतीय अध्यक्ष के प्रबल दावेदार पवन राठौर सारागांव (जांजगीर), प्रांतीय  कोषाध्यक्ष के दावेदार ओमकार राठौर कोरबा एवं प्रांतीय महामंत्री के दावेदार  राजेंद्र राठौर भदौरा(बिलासपुर) विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस आयोजन में प्रांतीय अध्यक्ष के दावेदार पवन राठौर द्वारा भवन निर्माण हेतु ₹21000 की राशि की घोषणा की गई। इस अवसर पर बिलासपुर जिला ग्रामीण इकाई के संरक्षक सुरेश राठौर,नारायण राठौर, ग्रामीण इकाई के जिलाध्यक्ष  धनंजय राठौर,जिला ग्रामीण इकाई के सचिव नागेंद्र राठौर, जिला ग्रामीण इकाई के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार राठौर,संतोष राठौड़,  जिला ग्रामीण इकाई के कोषाध्यक्ष किशोर राठौर, सदस्य सरोज राठौर, पंकज राठौर, उमेश राठौर, दारा राठौर, लिमतरा के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राठौर, मस्तूरी अध्यक्ष रामगोपाल राठौर,भदौरा अध्यक्ष देव लाल राठौर, देवरी अध्यक्ष प्रशांत राठौर एवं राक अध्यक्ष रामेश्वर राठौर सहित सैकड़ो की संख्या में आए हुए राठौर समाज के लोग उपस्थित रहे। 

 इस कार्यक्रम पर पवन राठौर के द्वारा बड़ी ही नम्रता के साथ अपने समर्थन के लिए साथ में सभी राठौर बंधुओं का समर्थन के लिए, समाज को आगे बढ़ाने के लिए,समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए अपने पक्ष में वोट की अपील की, जिसे राठौर समाज के लोगों द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया और सैकड़ो की संख्या में पवन राठौर और उनकी टीम का समर्थन दिया गया। अंतिम चरण में लिमतरा ग्राम के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राठौर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Post Bottom Ad

ad inner footer