5 दिन की मासूम बच्ची के लिए फरिश्ता बनकर पहुची तोरवा पुलिस - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 31, 2020

5 दिन की मासूम बच्ची के लिए फरिश्ता बनकर पहुची तोरवा पुलिस

कलयुगी माँ की तलाश जारी 
बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीडीह धान मंडी रोड पर शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात कम्बल में लपेटकर सड़क किनारे फीकी गई 5 दिन की मासूम बालिका सुबह होने पर आमजन की नजर में आई नवजात के रोने की आवाज सड़क से गुजर रहे लोगो ने सुनी तत्पश्चात वार्ड पार्षद और तोरवा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मासूम बालिका को बरामद कर उसे जीवनदान दिया है। तोरवा पुलिस ने लावारिस बालिका की बरामदगी के संबंध में चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचना दी। जिस पर से चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम के सदस्य जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर बच्ची को तोरवा पुलिस के साथ जिला चिकित्सालय ले गए।तोरवा टीआई जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने कुर्बान खान देवरी डीह धान मंडी रोड से लगभग 5 दिन की लावारिस मासूम बच्ची को बरामद किया है। पुलिस मासूम बालिका के परिजनों की तलाश कर रही है। उन्होंने ने बताया कि बरामद मासूम बालिका बिल्कुल स्वस्थ है। लेकिन रात भर मच्छरों के काटने से उसे हल्का बुखार आ गया था। जिसे डॉक्टर को दिखा कर दवाई दे दी गयी है और मासूम बालिका अब पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है , फिलहाल अभी मासूम को देख-रेख के लिए कुदुदंड स्तिथ पालना घर मे सुरक्षित रखवा दिया गया है और मासूम के परिजनो की तलाश की जा रही है।

Post Bottom Ad

ad inner footer