बिलासपुर में 8 माह का मासूम कोरोना संक्रमित - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 31, 2020

बिलासपुर में 8 माह का मासूम कोरोना संक्रमित

बिलासपुर । बिलासपुर में 8 माह का मासूम कोरोना संक्रमित होने से स्थानीय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए है 8 माह का कोरोना संक्रमित मासूम बिल्हा स्थित क्वारेन्टाइन सेन्टर में अपनी मामी के सम्पर्क में आना बताया जा रहा है स्थानीय प्रशासन के लिए 8 माह के मासूम का उपचार करना टेढ़ी खीर हो गया है क्योकि दुधमुंहे मासूम की देखभाल करने उसकी माँ का साथ होना जरूरी है ।

     प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है रविवार को छत्तीसगढ़ में 33 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसमें से जसपुर में 16, महासमुंद 12 ,कोरबा में 2, रायपुर में 2 और बिलासपुर में 1 मामला आया है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 377 हो गई है । इनमें बिलासपुर का मामला सबसे अनोखा है। बिलासपुर में जो मरीज पॉजिटिव पाया गया है उसकी उम्र मात्र 8 माह है। पिछले दिनों अन्य प्रदेशों से आए श्रमिक बिल्हा स्थित क्वारेन्टाइन सेंटर में ठहराए गए थे। जिसमें से उत्तर प्रदेश से आई एक महिला की रिपोर्ट 24 मई को पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उसे इलाज के लिए रायपुर के एम्स भेज दिया गया। पता चला कि वही महिला इस बच्चे की मामी थी जो  सेंटर में रहने के दौरान बच्चे को खाना खिलाती थी। संभवतः यही कारण है कि 8 माह का अबोध शिशु भी संक्रमित हो गया। हालांकि बच्चे का परिवार पुणे से बिल्हा लाया गया है ।

Post Bottom Ad

ad inner footer