अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भांडाफोड़, 1 आरक्षक, दो युवतियों सहित 7 गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 18, 2020

अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भांडाफोड़, 1 आरक्षक, दो युवतियों सहित 7 गिरफ्तार

बिलासपुर। सायबर सेल और सरकंडा पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। दरअसल सायबर सेल और सरकंडा पुलिस ने अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पदार्फास किया है। मामले में लिप्त 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस गिरोह में 1 आरक्षक और दो युवतियां भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 हजार नगद, 6 नग मोबाइल फोन भी जब्त किया है। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में लंबे समय से एक गिरोह अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल कर रहा था। गिरोह के सदस्य लोगों की अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम वसूलते थे। इस बात की शिकायत पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी। मामले में शिकायत के बाद सरकंडा पुलिस और सायबर सेल ने गिरोह के सदस्य को ट्रैक कर धर दबोचा है।

गिरोह में आरक्षक और दो युवतियां भी

मामले में पुलिस ने पुलिस विभाग के एक आरक्षक और दो युवतियों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है ?कि ये तीनों भी इस गिरोह के सदस्य थे और लोगों को ब्लैकमेल करने में अहम भूमिका निभाते थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Post Bottom Ad

ad inner footer