छत्तीसगढ़ में फिर आज मिले कोरोना के 82 नए मरीज, तीन पुलिस जवान समेत दो डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 18, 2020

छत्तीसगढ़ में फिर आज मिले कोरोना के 82 नए मरीज, तीन पुलिस जवान समेत दो डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर बुरी खबर है,राज्य में आज 82 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 735 हो गए हैं। आज कुल 46 कोरोना पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। आज कुल 82 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। (जिला बलरामपुर से 22,बलौदाबाजार से 12, जांजगीर-चांपा व रायपुर से 11-11, दुर्ग से 09, राजनांदगांव से 08, बिलासपुर से 04, कोरिया से 03 कोरबा से 02)। आज पाए गए पॉजिटीव प्रकरणों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 1946 संक्रमित मिले है, जिसमें 1202 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। 10 की मृत्यु हो
चुकी है। शेष 735 मरीजों का उपचार जारी है। दुर्ग जिले में आज 9 मरीज मिलने की पुष्टि हुई है, जिसमें 5 पुरुष व 4 महिला शामिल है, जानकारी के मुताबिक 3 नेवई थाने के जवान, 2 शंकराचार्य हॉस्पिटल के डॉक्टर, 1 अमेरिका से लौटी भिलाई सेक्टर 1 की महिला, 3 दुर्ग ग्रामीण से है। कोरिया जिले के बैकुंठपुर ब्लॉक में 3 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि है। इसके साथ ही आज कुल 12 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दें कि कुछ देर पहले ही जांजगीर जिले से 9 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी। वहीं आज सूरजपुर जिले से तीन मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। खबर की पुष्टि सीएमएचओ डाक्टर रामेश्वर शर्मा ने की है। बलौदाबाजार आज एम्स रायपुर के जरिए 12 नये संक्रमित मरीज की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से किया गया है। आज मिले मरीज बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत लवन नगर से 7 पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत संडी वार्ड नंबर 17 से 2 मरीज एवं पलारी नगर के वार्ड नंबर 14 से 1 मरीज मिले है। जिला में इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1 सौ 92 हो गया है। जिसमें एक्टिव मरीज की संख्या 87 एवं 105 लोग अभी तक डिस्चार्ज हुए हैं। राजनांदगांव जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। 2 चौकी से , 2 खैरागढ़ से , 1 डोंगरगढ़ से , 3 राजनांदगांव शहर के लखोली से मरीजों की पुष्टि हुई है।जानकारी अनुसार लखोली के जिस व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है उसका भाई, उसकी पत्नी और उसका बेटा भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया। चौकी की कोरोना पॉजीटिव डॉक्टर के यहां काम करने वाले दो लोग पॉजीटिव पाए गए। डोंगरगढ़ में एक लैब टेक्नीशियन पॉजीटिव मिला है

Post Bottom Ad

ad inner footer