पैरोल पर जेल से बाहर आए शातिर गैंग ने की वारदात, कंडक्टर का अपहरण कर दो ट्रकों की चोरी, दो अलग घटनाओं में 10 आरोपी गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 16, 2020

पैरोल पर जेल से बाहर आए शातिर गैंग ने की वारदात, कंडक्टर का अपहरण कर दो ट्रकों की चोरी, दो अलग घटनाओं में 10 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए एक ऐसे शातिर ट्रक चोर गैंग को गिरफ्तार किया है जिसने राजधानी के दो थाना इलाकों में कंडेक्टर का अपहरण कर दो ट्रक चोरी कर फरार हो गये थे। रायपुर ररढ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शातिर गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है इनके द्वारा मंदिर हसौद और विधानसभा थाना इलाके में खड़े चॉकलेट और खाद्य तेल से भरे दो ट्रक के कंडेक्टर और ड्रायवरों को चाकू दिखा डरा धमकाकर डकैती और लूटकर फरार हो गये थे। जिसके बाद दोनों थानों में मामला दर्ज कर शातिर आरोपियों की पतासाजी के लिए टीमें गठित कर तलाश शुरू की गई तो पता चला कि मंदिर हसौद थाना इलाके से चॉकलेट से भरा ट्रक के कंडेक्टर को पेड़ से बांधकर ट्रक लेकर फरार हो गये थे। पतासाजी पर पता चला कि खैरागढ़ पुलिस को फॉरेस्ट चेकपोस्ट पर ट्रक को ले जाते समय शातिर आरोपियों को रोकने पर ट्रक को छो़ड कर फरार हो गये थे जहां से पुलिस को लावारिस हालत में मिला।
दूसरे ट्रक की पतासाजी करने पर पता चला कि ट्रक का एक पहिया पंचर हो जाने पर ड्रायवर दुकान की तलाश में गया था और कंडेक्टर ट्रक में सो रहा था तभी शातिर आरोपियों ने कंडेक्टर को चाकू दिखाकर अपहरण कर फरार हो गए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पतासाजी करने पर आसपास के उउळश् खंगालने पर पता चला कि ट्रक धरसींवा तरफ लेकर गये हैं। पुलिस की टीम ने रातभर आसपास के इलाकों में तलाश शुरू की तो सिमगा के पास एक गांव से बरामद किया।
पुलिस ने इस मामले में शंकर तांडी, अजय देवांगन, उत्तम चक्रवर्ती, जयराम बघेल, राकी राणा और कुलदीप सिंह समेत जीतू पान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने एक गैंग बनाकर आसपास के इलाकों में एक इंडिका में जाकर रैकी कर ट्रकों का चयन कर वारदात को अंजाम देते थे। ये सभी आरोपी रायपुर के अलग-अलग इलाकों के हैं और अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। शहर के कई थानों में इनके खिलाफ 10 से ज्यादा विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं।
खास बात यह है कि लॉकडाउन के चलते जेल से पैरोल और बेल पर बाहर रहते हुए वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने शातिर आरोपियों के पास से बावन लाख का सामान जब्त किया है। साथ ही शातिर गैंग को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी ने 10 हजार और आईजी रायपुर रेंज ने 30 हजार नगद इनाम की घोषणा की है। फिलहाल पुलिस शातिर आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। इसके अलावा धमतरी में भी लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, आरोपियों के पास से लूट के 49 हजार नगद और दो मोबाइल बरामद किए है। भखारा पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

Post Bottom Ad

ad inner footer