बिलासपुर। अज्ञात व्यक्ति का कॉल आने के बाद देवरीखुर्द स्थित घर से निकले लाफार्ज ठेकेदार की लाश आज फदहाखार के जंगल मे मिलने क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुट गई है । मिली जानकारी के अनुसार देवरीखुर्द जेबी पार्क निवासी टोनी मैथ्यू लाफार्ज कंपनी में बतौर ठेकेदार काम करता था मृतक के पास रविवार की रात किसी का कॉल आया और वे हड़बड़ी में घर से निकले और उसके बाद घर नही लौटे परिजनों ने उनसे संपर्क करने कॉल किया तो उनका फोन रिसीव नही हुआ जिससे घबराए परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की आज सुबह फदहाखार के जंगल ने अज्ञात व्यक्ति की लाश की खबर से सनसनी मच गई मृतक की शिनाख्त देवरीखुर्द निवासी टोनी मैथ्यू रूप में की गई है प्रारम्भिक जांच में प्रथम दृष्टया गला रेत कर हत्या करना पाया गया हैै।
मामले का खुलासा स्थानीय लोगो की सजगता से हुआ बीते 2 दिन से सूनसान जंगल के पास खड़ी कार को देखकर स्थानीय लोगो को संदेह हुआ, सड़क किनारे खड़ी कार से तकरीबन 300 मीटर जंगल अंदर जाने पर लोगो ने लाश पड़ी देखी जिसके बाद सिरगिट्टी पुलिस को सूचना दी गई बहरहाल घटना में हत्या का अपराध दर्ज कर पुलिस अज्ञात हत्यारे की तलाश में जुट गई है ।
मामले का खुलासा स्थानीय लोगो की सजगता से हुआ बीते 2 दिन से सूनसान जंगल के पास खड़ी कार को देखकर स्थानीय लोगो को संदेह हुआ, सड़क किनारे खड़ी कार से तकरीबन 300 मीटर जंगल अंदर जाने पर लोगो ने लाश पड़ी देखी जिसके बाद सिरगिट्टी पुलिस को सूचना दी गई बहरहाल घटना में हत्या का अपराध दर्ज कर पुलिस अज्ञात हत्यारे की तलाश में जुट गई है ।