11 जिलों के 180 गरीब मजदूर विशेष विमान में बैठकर बेंगलुरु से पहुंचे रायपुर - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 4, 2020

11 जिलों के 180 गरीब मजदूर विशेष विमान में बैठकर बेंगलुरु से पहुंचे रायपुर

प्रदीप साव/रायपुर। कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन में दूसरे राज्य में फंसे मजदूरों को ही ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी है, लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति ठीक हो रही है. बेंगलुरु में फंसे छत्तीसगढ़ के 11 जिलों के 180 गरीब मजदूर विशेष विमान के जरिए रायपुर पहुंचे है. रायपुर पहुंचने के बाद सभी मजदूरों को बसों से उनके गृह जिलों ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें क्वारंटाइन सेन्टरों में रखा जाएगा.
जानकारी के मुताबिक विशेष विमान क्रमांक 9405 बेंगलुरु से सुबह 8 बजे रवाना होकर सुबह 9:50 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंची. इसी तरह 5 जून को 174 श्रमिक आएंगे. इन श्रमिकों के चिकित्सा जांच के बाद भोजन उपलब्ध कराके संबंधित जिलों में भेजा जाएगा. ये दोनों फ्लाइट विशेष श्रमिक फ्लाइट है, जिन्हें श्रमिकों को लाने के लिए बुक किया गया है. इन गरीब मजदूरों को नालसार हैदराबाद, नेशनल लॉ युनिवर्सिटी बेंगलुरु, छत्तीसगढ़ की समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट और वी द पीपल संस्था की पहल पर रायपुर लाया जा रहा है. जिसके बाद क्वारेंनटाइन करने के बाद घर भेजा जाएगा.
इन 11 जिलों के हैं मजदूर
जिन मजदूरों को हवाई जहाज से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एयरपोर्ट में लाया गया है. उनमें बलौदाबाजार के 17, बलरामपुर 19, बिलासपुर 9, जशपुर 1, जांजगीर-चापा 95, कोरिया 2, कोरबा 8, महासमुंद 13, नारायणपुर 7, पेंड्रा-गौरेला 7, सरगुजा 2 समेत 180 मजदूर शामिल हैं.

Post Bottom Ad

ad inner footer