छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में मिले सर्वाधिक 86 नए कोरोना मरीज - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 4, 2020

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में मिले सर्वाधिक 86 नए कोरोना मरीज

राजधानी में भी 2, संक्रमितों की संख्या 678

प्रदीप साव. रायपुर। देशभर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 15 दिनों के अंदर कोरोना मरीजों में उछाल आई है. पिछले एक दिन सर्वाधिक 86 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 678 केस सामने आ चुके हैं. जबकि 489 मरीज एक्टिव है और 189 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. वही राज्य
में अभी तक सिर्फ 2 लोगों की मौत हुई है. देर रात 52 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिनमें से जांजगीर 20, महासमुंद 12, जशपुर 6, बलौदाबाजार 4, बालोद 3, रायगढ़ 1, दुर्ग-राजनांदगांव-रायपुर से 2-2 मरीजों की मिलने की पुष्टि हुई है. बुधवार को शाम तक 34 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिनमें बलौदाबाजार से 22, कोरिया से 8, एसएलआर लैब से 2, बलरामपुर, कवर्धा, मुंगेली व बिलासपुर से 1-1 मरीज मिले थे. रायपुर में अभी मिले 2 मरीजों में पहला मरीज तिल्दा से है, जो कि प्रवासी मजदूर है. जबकि दूसरा मरीज वी वाय हॉस्पिटल के रिसेप्शनिस्ट लड़की है. लड़की की बाहर जाने की कोई ट्रवल हिस्ट्री नहीं है, वो यही संक्रमित हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है.
रात्रि 52 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई । रात्रि 19 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। कुल एक्टिव मरीज 489 हैं। वही 3 जून को 59 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं. मुंगेली 32, बेमेतरा 2, बालोद 1, बिलासपुर 5, कांकेर 6, जांजगीर 2, अंबिकापुर 3, कोरिया 2 और रायगढ़ से 6 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं.

Post Bottom Ad

ad inner footer