रायपुर। प्रदेश में 35 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है.आज पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है.अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 423 हो गए हैं.
आज 35 नए मरीजों में मुंगेली से 3, बिलासपुर से 10,बेमेतरा से 5, जशपुर से 9 नये मरीज मिले हैं। वहीं रायगढ़ में 3 नये मरीज मिले हैं। राजधानी रायपुर में 3 नये केस सामने आये हैं।वहीं धमतरी और जगदलपुर से 1-1 मरीज सामने आये हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 534 संक्रमित मिले है,जिसमें 114 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।एक की मृत्यु हो चुकी है।शेष 388 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
राजधानी रायपुर में जो तीन मरीज मिले हैं उनमें एक गुढ़ियारी, एक बीरगांव, और एक न्यू राजेन्द्र नगर निवासी है.
बेमेतरा कलेक्टर शिवानंद तयाल ने नया भारत से पुष्टि की 5 मरीज बेमेतरा में मिले है,जिसमें 4 नांदल और एक मुरता से मिला है।नवागढ़ क्षेत्र में 5 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 4 ग्राम मुरता एवं 1 ग्राम नांदल से। प्रशासन टीमें दोनो गाँव की ओर रवाना।
बिलासपुर में मिले 10 मरीजों में नगर से 2,मस्तूरी से 5, कोटा.बिल्हा व तखतपुर से 1-1 मरीज मिले हैं।
जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने नया भारत से पुष्टि की 9 मरीज जशपुर में मिले है, सभी 9 मरीज प्रवासी मजदूर है व सभी कवारेंटाइन में थे।
- एक्टिव 423 मरीजों में
- दुर्ग से 2
- महासमुंद से 20
- राजनांदगांव से 36
- बालोद से 16
- बेमेतरा से 18
- धमतरी से 4
- कवर्धा से 7
- रायपुर से 9 (एक मृत)
- बलोदा बाजार से 13
- गरियाबंद से 1
- बिलासपुर से 57
- रायगढ़ से 18
- कोरबा से 15
- जांजगीर चांपा से 3
- मुंगेली से 84
- सरगुजा से 9
- कोरिया से 28
- सूरजपुर से 1
- बलरामपुर से 16
- जशपुर से 41
- जगदलपुर से 3
- गौरेला पेंड्रा मरवाही से 3
- कांकेर से 17 है।
धमतरी जिले में कोरोना का चौथा मामला सामने आया है। एम्स से आई रिपोर्ट में बिरेतरा के एक बुजुर्ग के पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है। सीएमएचओ डॉ डीके तुर्रे का कहना है कि बिरेतरा में एक कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,उसे ट्रेस किया जा रहा है।